Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Results 2018 : हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 12:58 PM (IST)

    उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का परिणाम रविवार को दोपहर में 12.30 बजे जारी होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board Results 2018 : हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा

    इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज दिन में 12:30 बजे 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा के नतीजा घोषित कर दिया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5516001 परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ी

    इस साल इंटर की परीक्षा में 30 लाख 17 हजार 32 (17 लाख छह हजार 479 छात्र व 13 लाख 10 हजार 553 छात्राएं) और हाईस्कूल में 37 लाख 12 हजार 508 (21 लाख 93 हजार 30 छात्र व 15 लाख 19 हजार 478 छात्राएं) कुल 67 लाख 29 हजार 540 पंजीकृत थे। इनमें 11 लाख 29 हजार 786 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ा है। परीक्षा छोडऩे वालों में हाईस्कूल के छह लाख 60 हजार 507 व इंटर चार लाख 69 हजार 279 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के पहले 83 हजार 753 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। अब 55 लाख 16 हजार एक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होगा। 

    10वीं का रिजल्‍ट यहां देखें...
    उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in and upmsp.nic.in पर छात्र परीक्षा का परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं है तो आप जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश up10.jagranjosh.com पर अपने परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

    12वीं का रिजल्‍ट यहां देखें...
    उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in and upmsp.nic.in पर छात्र परीक्षा का परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं है तो आप जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश up12.jagranjosh.com पर अपने परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

    आठ जेलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया 

    इस बार भी प्रदेश की आठ जेलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां से दो सौ से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं, 2017 की तुलना में इस साल 10वीं व 12वीं में क्रमश: तीन लाख सात हजार 793 व तीन लाख 60 हजार 713 परीक्षार्थी बढ़े थे। परीक्षा खत्म होने के बाद 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक चला। परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों (हाईस्कूल व इंटर) का परिणाम एक साथ 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच सम्पन्न हुई थी। जिसके बाद 17 मार्च से परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रिकार्ड समय में पूरा कर लिया गया। इस सत्र में यूपी बोर्ड ने कई उपलब्धियां हासिल की और अब रिजल्ट घोषित कर कीर्तिमान भी बनाने जा रहा है।