UP Board Paper Leak: गिरफ्तार डीआइओएस ब्रजेश मिश्र प्रयागराज के निवासी, प्रतापगढ़ में भी रहे तैनात
अंग्रेजी पर्चा लीक मामले में निलंबित के बाद गिरफ्तार बलिया के डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र प्रयागराज के निवासी हैं। बलिया पुलिस को उनका पता प्रयागराज में सिविल लाइंस के कमला नेहरू मार्ग बताया गया है। यहां उनके कई परिचित हैं जो फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी पर्चा लीक मामले में निलंबित करने के बाद गिरफ्तार बलिया के डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र प्रयागराज के निवासी हैं। बलिया पुलिस को उनका पता प्रयागराज में सिविल लाइंस के कमला नेहरू मार्ग बताया गया है। यहां उनके कई परिचित हैं जो फिलहाल इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि पुलिस की जांच में सब सामने आएगा। प्रयागराज के निवासी होने के अलावा ब्रजेश मिश्र प्रतापगढ़ में भी दो साल डीआइओएस पद पर रह चुके हैं।
हालांकि प्रतापगढ़ में उनके कार्यकाल में सख्ती के साथ बोर्ड की परीक्षाएं हुई थीं। इसके चलते उस समय भी हजारों परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छोड़ दीं थीं। ब्रजेश ने दो जुलाई 2016 को प्रतापगढ़ में कार्यभार ग्रहण किया था। 26 मई 2018 को उनका यहां से तबादला कर दिया गया। यही नहीं वह डीआइओएस बनने के पहले प्रतापगढ़ के बीएसए भी रह चुके थे। ऐसे में कह सकते हैं कि प्रतापगढ़ में उनका कार्यकाल काफी लंबा रहा है।
गैर नामांकित बच्चों को आयु संगत कक्षाओं में प्रवेश दिलाना जरूरी
एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिवों की संयुक्त बैठक बुधवार को बीआरसी केंद्र शीतलागंज में हुई। इसमें डा. विनोद ने कहा कि 06 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के हर बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा का निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उन्हें आयु संगत कक्षा में प्रवेश दिलाया जाना आवश्यक है।एआरपी डा. दिनेश वर्मा ने स्कूल चलो अभियान में "प्रवेशोत्सव" के तहत प्री प्राइमरी के साथ ही 06 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के गैर नामांकित बच्चों को आयु संगत कक्षा में प्रवेश दिलाने की बात कही। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि विद्यालय विकास के मामले में प्रबंध समिति ही निर्णायक भूमिका निभा सकती है। इस अवसर पर अजीत कुमार, अरुण सिंह, वैभव श्रीवास्तव, डा. मनोज त्रिपाठी, राजेश कुमार सरोज, डा. प्रीति मिश्र, अंजू ने विचार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।