Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exams: हाईस्कूल में हिंदी सहित सभी सबजेक्ट में 30 नंबर का रहेगा प्रोजेक्ट वर्क

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 01:53 PM (IST)

    UP board exams यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा में अनिवार्य और वैकल्पिक सभी विषयों में विद्यालय स्तर पर कुल 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था निर्धार ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP board exams प्रोजेक्ट वर्क के अंक आंतरिक मूल्यांकन के तहत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए जाएंगे।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार हिंदी सहित सभी विषयों में प्रोजेक्ट वर्क पर भी नंबर दिए जाएंगे। 70 नंबर की लिखित तथा 30 नंबर का प्रोजेक्ट वर्क होगा। प्रोजेक्ट वर्क के अंक आंतरिक मूल्यांकन के तहत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विषय की होगी सत्तर अंकों की लिखित परीक्षा

    यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा में अनिवार्य और वैकल्पिक सभी विषयों में विद्यालय स्तर पर कुल 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था निर्धारित की गई है। 70 अंकों की प्रत्येक विषय की लिखित परीक्षा होगी। इस प्रकार प्रत्येक विषय में 100 अंक निर्धारित किया गया है। हाईस्कूल में सभी विषयों का तीन बार आंतरिक मूल्यांकन होगा। प्रत्येक के लिए 10-10 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसका आयोजन अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर माह में किए जाने के निर्देश दिए गए।

    आंतरिक मूल्यांकन के तहत विद्यालयों के शिक्षक देंगे अंक

    संत अंथोनी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फादर आनंद कुमार जॉन ने बताया कि प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए लिखित बोर्ड परीक्षा में 70 अंकों में से 23 अंक तथा आंतरिक मूल्यांकन में 30 पूर्णांक में से 10 अंक पाना अनिवार्य है। बोर्ड की वेबसाइट पर इस समय आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड किए जा रहे हैं। इंटर कालजे कटैया के प्रधानाचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा इस बार एनसीईआरटी के नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार होने जा रही है। जो परीक्षार्थी वर्ष 2021 में शामिल हुए थे, यदि वह अंक सुधार 2022 की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तो वह परीक्षार्थी नवीन पाठ्यक्रम से परीक्षा देंगे अथवा पुराने पाठ्यक्रम से परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए प्रधानाचार्य के माध्यम से सूचना ऑनलाइन बोर्ड को भेजी गई है। डीआइओएस सर्वदा नंद ने बताया कि हाईस्कूल में हिंदी सहित सभी विषयों में 30 अंक का प्रोजेक्ट वर्क और 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी।