UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड का माडल पेपर विद्यार्थियों को कराएगा परीक्षा की तैयारी, वेबसाइट पर देखें
UP Board Exam 2023 यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए परिषद की वेबसाइट पर माडल पेपर अपलोड है। परीक्षार्थी इसके माध्यम से बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकेंगे।

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। UP Board Exam 2023 वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुचितापूर्ण कराने की तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिषद की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र का माडल पेपर अपलोड कर दिया है। इसमें विशेष यह है कि हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार वर्ष 2023 में ओएमआर शीट पर भी कुछ प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों को देने हैं। ऐसे में ओएमआर शीट पर दिए जाने वाले उत्तरों के प्रश्न का प्रारूप भी माडल पेपर में प्रदर्शित किया गया है, जिसके अभ्यास से परीक्षार्थी बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कितने विद्यार्थी : वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 1,16,485 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 6,80,923 और छात्राओं की संख्या 14,18,462 है। इसी तरह इंटरमीडिएट के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27,50,913 है। इसमें 15,31,571 छात्र एवं 12,19,342 छात्राएं हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव बोले- इस वेबसाइट पर माडल पेपर अपलोड : यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर माडल पेपर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसके माध्यम से बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं।
प्रमुख विषयों के माडल पेपर से विद्यार्थियों को पढ़ाई में मिलेगी मदद : बोर्ड सचिव बोले कि वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों का माडल पेपर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान सहित करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।