UP Board Exam 2021 Preparation: यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं ध्यान दें, हिंदी में अच्छे अंक पाना है तो ऐसे करें पढ़ाई
UP Board Exam 2021 Preparation पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा प्रयागराज के शिक्षक राजीव रंजन पटेल हाईस्कूल हिंदी के विद्यार्थियों को यहां टिप्स दे रहे हैं ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। छात्रों को हमेशा बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। खासकर हाईस्कूल में हिंदी विषय को लेकर परेशानी होती है, जिसमें पास होना अनिवार्य होता है। यदि हिंदी में फेल तो अन्य विषयों में उत्तीर्ण होने पर भी संपूर्ण परीक्षाफल में फेल माना जाता है। इसलिए हाईस्कूल के छात्रों को हिंदी विषय पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्य भाषाओं की तरह हिंदी विषय भी अच्छे अंक दिलाने वाला है। यदि छात्र क्रमानुसार व सारगर्भित उत्तर लिखें तो शत प्रतिशत अंक इस विषय में भी अर्जित कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी में प्रश्न के अनुरूप समय प्रबंधन का भी खास महत्त्व होता है।
राजीव रंजन पटेल की हाईस्कूल हिंदी के विद्यार्थियों को टिप्स
पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा, प्रयागराज के शिक्षक राजीव रंजन पटेल हाईस्कूल हिंदी के विद्यार्थियों को यहां टिप्स दे रहे हैं। उनके अनुसार बच्चों को विषयवार व शीर्षकबद्ध तरीके से समय सारिणी बना कर पढ़ना प्रारंभ कर देना चाहिए। जो बच्चे अभी तक भी जागरूक नहीं हुए हैं, उनके लिए भी हिदायत है कि 'जब जागो तभी सवेरा'। हालांकि सिर्फ परीक्षा के समय पढ़कर शत प्रतिशत अंक नहीं अर्जित किए जा सकते हैं। इसके लिए साल भर प्लानिंग व अंतिम समय मे शार्ट नोट्स बनाकर शत प्रतिशत अंक बोर्ड परीक्षा में प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती
उन्होंने कहा कि खासकर हिंदी विषय की बात करें तो मातृभाषा होने के नाते बच्चे इसे हल्के में लेते हैं। हालांकि इस विषय को हल्के में न लेकर पूरी मेहनत व लगन से वर्तनी पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही वाक्यों को सही तरीके से लिखकर, व्याकरण एवं निबंध लेखन पर अभ्यास करके शत प्रतिशत अंक अर्जित कर सकते हैं।
ध्यातव्य है कि छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 हेतु कोविड-19 महामारी के कारण पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की जो कटौती की गई है, उससे भी भली-भाँति अवगत हो जाएं। तदोपरांत उसी के अनुरूप तैयारी करें।
परीक्षा में प्रश्नपत्र का स्वरूप ऐसा होगा
● हिंदी गद्य का विकास से लघु उत्तरीय प्रश्न 5 अंक
● हिंदी पद्य का विकास से लघु उत्तरीय प्रश्न 5 अंक
● गद्य पढ़कर उत्तर लिखना होगा 6 अंक
● पद्य की संदर्भ सहित व्याख्या 6 अंक
● संस्कृत से संदर्भ सहित हिंदी अनुवाद 4 अंक
● 2021 में निर्धारित पाठ से लेखक व कवि का जीवन परिचय व एक-एक रचना 6 अंक
● संस्कृत भाग से श्लोक जो प्रश्न पत्र में न आया हो 2 अंक
● संस्कृत से निर्धारित प्रश्नोत्तर 2 अंक
● काव्य सौंदर्य के तत्व रस, छंद, अलंकार 6 अंक
● हिंदी व्याकरण शब्द रचना के तत्व 11 अंक
● संस्कृत व्याकरण व अनुवाद 8 अंक
● निबंध लेखन 6 अंक
● खंडकाव्य से एक प्रश्न का उत्तर 3 अंक
● आंतरिक मूल्यांकन 30 अंक विद्यालय से।
छात्र-छात्राएं परीक्षा के समय ऐसे करें तैयारी
● हिंदी गद्य व पद्य के पाठ का नाम और लेखक /कवि का नाम याद करें।
● रस, छंद, अलंकार का रिवीजन सोदाहरण लिखकर करें।
● श्लोक को लिखकर अभ्यास कर लें।
● समसामयिक निबंध जैसे कोरोना व लॉकडाउन पर लिखकर अभ्यास करें।
● खणंडकाव्य के प्रश्न का उत्तर कठस्थ रखें।
बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए ऐसा करें
● क्रमानुसार उत्तर दें।
● सारगर्भित लिखें।
● शीर्षक के लिए काले पेन व अंडर लाइन का प्रयोग करें।
● प्रश्न को समझने के तदोपरांत ही उत्तर दें।
● समयाभाव होने पर भी उत्तर में निष्कर्ष जरूर लिखें।
इन बातों का रखें ख्याल
● परीक्षा का दबाव न लें बल्कि अपने विषय अध्यापक से संपर्क करें।
● बोर्ड के पूर्व प्रश्न-पत्रों को क्रमानुसार बाज़ार से लेकर बोर्ड
की कॉपी पर समयान्तर्गत अभ्यास बारम्बार कर लें।
● सकारात्मक सोच रखें।
● काव्य सौंदर्य के तत्व व हिन्दी व्याकरण पर विशेष ध्यान दें।
● निबंध लेखन व खंडकाव्य पर सुलेख, वर्तनी और शब्द सीमा का ध्यान रखें।
● शत प्रतिशत अंक अर्जित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।