UP Board के परीक्षार्थियों से नंबर बढ़ाने के नाम पर आनलाइन ठगी, अगर फोन आए तो करें शिकायत
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि साइबर अपराधियों से परीक्षार्थी सतर्क रहे। कोई भी नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांगे तो उसकी शिकायत तत्काल करें। ...और पढ़ें

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। यूपी बोर्ड परीक्षा का अब तक रिजल्ट अभी नहीं आया है और नंबर बढ़वाने के लिए परीक्षार्थियों के साथ साइबर ठगी होने लगी। जी हां, साइबर अपराधी फोन करके परीक्षार्थी से नंबर बढ़वाने के लिए पैसे मांग रहे हैं। इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से की गई तो उन्होंने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यूपी बोर्ड के सचिव ने चार मुकदमे दर्ज कराए : यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ अब तक चार मुकदमें दर्ज करवा चुके हैं।
आगरा के परीक्षार्थी से शातिरों ने 8 हजार रुपये मांगे : आगरा निवासी परीक्षार्थी मोहित के पास मोबाइल नंबर 8902079361 से फोन गया। फोन करने वाले ने स्वयं को यूपी बोर्ड प्रयागराज में कार्यरत रोहित कुमार बताया। उसने मोहित के पिता राजकुमार, माता शकुंतला देवी, रोल नंबर 2225007125 परीक्षा केंद्र डा. कारण सिंह इंटर कालेज, रैलेई आगरा आदि विवरण पूरी तरह सही बताया। उसने मोहित से कहा कि आप बायोलाजी तथा फिजिक्स में फेल हैं। अगर 70 प्रतिशत नंबर चाहते हो तो आठ हजार रुपये मेरे एकाउंट में भेजो। कहा कि पेमेंट करने के आधे घंटे बाद मार्कशीट की फोटो कापी व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी। अभ्यर्थी को फोन करने वाले पर शक हुआ तो उसने अधिकारियों से शिकायत की।
यूपी बोर्ड सचिव बोले, परीक्षार्थियों से साइबर अपराधी कर रहे ठगी : इसकी शिकायत मिलते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने नंबर की जांच करवाई। जांच में पता चला कि यह नंबर प्रदेश से बाहर का है। इस नाम का बोर्ड में कोई कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों से साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार की शाम सिविल लाइंस थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ और वाराणसी के विद्यार्थियों का मामला : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि कुछ दिन पहले ऐसे ठगी के दो मामले मेरठ और एक वाराणसी में सामने आए थे। उन मामलों में भी मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों से परीक्षार्थी सतर्क रहे। कोई भी नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांगे तो उसकी शिकायत तत्काल करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।