LIVE UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत बच्चे पास
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कक्षा 12 का रिजल्ट आज मगंलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा। प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। UP Board Intermediate Class 12th Result 2023 Live Updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कक्षा 12 का रिजल्ट आज मगंलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा। प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया तय समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक लाइव हो जाएगा। आप वहां से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड के कक्षा 10 व 12 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा के साथ ही साइट क्रैश हो गई है।
STEP 1- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
STEP 2- रिजल्ट बटन पर क्लिक करें
STEP 3- रोल नंबर संबंधित जानकारी डालें और सबमिट का बटन दबाएं
STEP 4- रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें
यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आप रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं। यहां पर आप रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में अधिक बेचैनी है। जनपद के टॉप टेन की सूची में हर साल अधिकतर परीक्षार्थी निजी स्कूलों के ही शामिल रहते हैं। ऐसे में यदि उनका रिजल्ट खराब होता है तो उनकी साख पर असर पड़ेगा।
परीक्षाफल घोषित करने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और अभिभावकों को सावधान भी किया है। परिषद ने एक ट्वीट के माध्यम से अपील की, बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले ठगों की फोन कॉल से सावधान रहें। अपनी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आप रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं। यहां पर आप रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Board UPMSP 12th Result 2023 Live Updates: पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक अप्रैल में सिर्फ दो बार यूपी बोर्ड के नतीजें घोषित किए गए हैं। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में यूपी बोर्ड इस बार 27 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।
UP Board UPMSP 12th Result 2023 Live Updates: उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य रिकॉर्ड तोड़ते हुए निर्धारित तारीख एक अप्रैल से पहले ही यानी 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। इसके साथ ही यूपी बोर्ड के नतीजों की घोषणा के साथ ही एक और नया रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं।
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगे थे। ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था।