Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    University of Allahabad: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री के समर्थन से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति गरमा गई है

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 11:31 AM (IST)

    University of Allahabad इविवि में छात्रसंघ बहाली को लेकर लगातार 161वें दिन भी छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में अनशन जारी रहा। अनशन को समर्थन देने पहुंचे दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि छात्रसंघ छात्रों का संवैधानिक और जनतांत्रिक अधिकार है।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है।

    प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की छात्र राजनीति एक बार फिर गरम हो गई। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती के छात्रसंघ बहाली के समर्थन के चलते हुए है। इसके अलावा अनशनस्थल पर पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा को इंटरनेट मीडिया के जरिए बदनाम करने की भी निंदा की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इविवि में छात्रसंघ बहाली को लेकर लगातार 161वें दिन भी छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में अनशन जारी रहा। अनशन को समर्थन देने पहुंचे दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि छात्रसंघ छात्रों का संवैधानिक और जनतांत्रिक अधिकार है। ऐसे में विश्वविद्यालय को इसे तत्काल बहाल कर देना चाहिए। ऐसे में वह छात्रों को नई ऊर्जा भी दी गए। हालांकि, इविवि प्रशासन अभी छात्रसंघ पर कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। 

    इसके अलावा छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव विराट तिवारी ने भी अनशन को समर्थन दिया। छात्रनेता अजय सम्राट ने कहा सत्य की हमेशा जीत होती है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदील हमजा के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर कूटरचित वीडियो जारी करने वाले रणविजय सिंह राजन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान राहुल पटेल, मो. मुबाशिर हारुन, नवनीत यादव, मो. जाबिर रजा इलाहाबादी, शाश्वत श्रीवास्तव, अंकित परिहार, अलताफ अहमद, अॢपत त्रिपाठी, आनंद सांसद, मसूद अंसारी, प्रकाश सिंह, शिव शंकर सरोज, मो. अनस, रितेश गुप्ता, विजय सिंह, मो. सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।