Nipun Bharat Mission: बेसिक स्कूली बच्चों के लिए हर शनिवार को होगी क्विज वाली मस्ती की पाठशाला
प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के लिए एक लिंक विभाग की तरफ से जारी किया गया है। उस पर विद्यार्थियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसमें शिक्षकों को यदि कोई परेशानी हो तो टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शुरू हुए निपुण भारत मिशन के तहत प्रत्येक शनिवार को बच्चों के लिए क्विज का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। शिक्षक इसके लिए बच्चों को तैयारी भी कराएंगे। यह तैयारी आनलाइन एप के माध्यम से कराई जाएगी।
परेशानी हो तो शिक्षक टोल फ्री नंबर पर करें डायल : प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के लिए एक लिंक विभाग की तरफ से जारी किया गया है। उस पर विद्यार्थियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसमें शिक्षकों को यदि कोई परेशानी हो तो टोल फ्री नंबर 011-40747485 पर डायल कर सकते हैं। विभाग ने जो वीडियो पाठ्या सामग्री भेजी है उसे यदि विद्यार्थी नियमित रूप से देखेंगे तो उनका शैक्षिक विकास बेहतर होगा। शिक्षकों को चाहिए कि अभिभावकों और प्रेरणा साथी के साथ प्रत्येक सप्ताह आनलाइन भेजे जा रहे वीडियों को जरूर देखें।
आर्यकन्या इंटर कालेज के विद्यार्थियों को मिली कम्प्यूटर लैब : आर्यकन्या पीजी कालेज और इंटर कालेज इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब तैयार की गई है। छात्राओं को अब कंप्यूटर की प्रायोगिक पढ़ाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शनिवार को विद्यालय में हवन पूजन के साथ लैब का उद्घाटन हुआ। प्रबंधक पंकज जायसवाल व कोषाध्यक्ष अरुणेश ने सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कहा, डिजिटलाइजेशन तेजी से हो रहा है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की समझ होनी चाहिए। इस मौके पर आर्य कन्या पीजी कालेज की डायरेक्टर प्रो. रमा सिंह, प्राचार्य अर्चना पाठक, उपप्रचार्य ममता गुप्ता, ज्योति जायसवाल, जूही श्रीवास्तव, आकांक्षा जायसवाल, पूनम जायसवाल आदि मौजूद रहीं।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने गोरखनाथ : महिला सेवा सदन इंटर कालेज में शनिवार को प्रधानाचार्य अंजना सिंह सिंगर की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई। इसमें पठन पाठन में सुधार पर विमर्श किया गया। अभिभावकों ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को गृह कार्य जरूर दिया जाए। उसे शिक्षक नियमित रूप से चेक भी करें। ऐसा करने से बच्चे पढ़ाई में गहनता के साथ जुड़ेंगे। समय समय पर उनका क्लास में टेस्ट भी लिया जाए। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के नए पदाधिकारी भी चुने गए। अध्यक्ष का दायित्व गोरखनाथ, उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सहाय को चुना गया। बीना शर्मा, शशि मिश्रा सदस्य चुनी गईं। इस मौके पर शिक्षकों ने भी अपेक्षाएं बताईं जिससे अभिभावक सकारात्मक रूप से बच्चों की पढ़ाई में सहयोगी बन सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।