Move to Jagran APP

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्‍याकांड के 120 द‍िन पूरे, शाइस्‍ता और गुड्डू मुस्लिम पुल‍िस की पकड़ से अब भी दूर

Umesh Pal Murder उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद से फरार माफ‍िया अतीक अहमद की बेगम शाइस्‍ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम 120 द‍िन बाद भी पुल‍िस की पकड़ से दूर हैं। शाइस्‍ता और गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के ल‍िए कई ज‍िलों की पुल‍िस और यूपी एसटीएफ प्रयास कर रही हैं लेक‍िन अभी तक दोनों को पकड़ने में सफलता नहीं म‍िली है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Fri, 23 Jun 2023 02:34 PM (IST)Updated: Fri, 23 Jun 2023 02:34 PM (IST)
Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेगम शाइस्‍ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम

लखनऊ, जेएनएन। 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। इस हत्‍याकांड को आज 120 द‍िन पूरे हो चुके हैं लेक‍िन दो सबसे मुख्‍य आरोप‍ित अतीक अहमद की बेगम शाइस्‍ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुल‍िस और एसटीएफ की पकड़ से अब तक दूर हैं। पुल‍िस को कई बार गुड्डू मुस्लिम की लोकशन म‍िली पर शाइस्‍ता का हत्‍याकांड के बाद से कोई अता पता नहीं है। यहां तक की बेटे और पत‍ि की मौत के बाद भी वह नजर नहीं आई।

loksabha election banner

शाइस्‍ता की तलाश में पुल‍िस ने छाने गांव के गांव

अतीक अहमद की बेगम शाइस्‍ता परवीन की तलाश के कई ज‍िलों की पुल‍िस के साथ यूपी एसटीएफ भी लगी है। कौशांबी, प्रयागराज सह‍ित आसपास के सभी ज‍िलों में जहां अतीक अहमद या शाइस्‍ता परवीन का कोई र‍िश्‍तेदार भी रहता था वहां भी पुल‍िस ने तलाशी ली है लेक‍िन शाइस्‍ता का कहीं कोई नामोंन‍िशान नहीं है। हत्‍याकांड के बाद से शाइस्‍ता फरार चल रही है। उसपर 50 हजार का इनाम घोष‍ित क‍िया जा चुका है। असद के एनकाउंट के बाद पुल‍िस को उम्‍मीद थी क‍ि शाइस्‍ता आएगी। लेक‍िन वो नहीं आई। इतना ही नहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद भी शाइस्‍ता नजर नहीं आई।

पुल‍िस के ल‍िए रहस्‍य बना बमबाज गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज में बम बरसाते दिखा गुड्डू मुस्लिम पुल‍िस के ल‍िए रहस्य बन गया है। घटना के 120 द‍िन बाद भी उसके असली नाम और पते पर संशय है। गुड्डू मूल रूप से प्रयागराज में शिवकुटी का रहने वाला है, लेकिन हाल में अफवाह उड़ा दी गई कि वह सुल्तानपुर में गोसाईगंज का मूल निवासी है।

एक लोकेशन पर कभी नहीं ट‍िका शात‍िर गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम झांसी में कुछ दिन टिकने के बाद मेरठ की तरफ गया। फिर वहां से दिल्ली चला गया था। एसटीएफ का शिकंजा कसता देख दिल्ली और अजमेर में भटकने के बाद वह दक्षिण भारत तरफ निकल गया। कुछ समय कर्नाटक में टिकने के बाद ओडिशा के बारगढ़ और पुरी में रहा। अब वह छत्तीसगढ़ भाग गया है। एसटीएफ को ऐसे इनपुट मिले हैं कि गुड्डू बमबाज ने अपना हुलिया काफी कुछ बदल लिया है। ऐसा पता चल रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने मूंछ हटा दी है और कपड़े भी अलग ढंग के पहन रहा है। एसटीएफ जब लोकेशन पर पहुंचती है तो वह कहीं और निकल चुका होता है।

24 फरवरी की शाम को उमेश पाल और सुरक्षाकर्म‍ियों को मारी थी गोल‍ियां

व‍िधायक राजू पाल हत्‍याकांड के एक मात्र गवाह व पेशे से वकील उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े गोल‍ियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्‍यारों ने उनके साथ दो सुरक्षाकर्मियों को भी मार दिया था। पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई थी। उमेश पाल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे, लेकिन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी जांच में उमेश पाल को गवाह नहीं बनाया था।

हमले में उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्म‍ियों की हुई थी मौत

24 फरवरी की शाम को उमेश पाल जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने पहले तो उनकी कार पर गोलियां चलाईं। उसके बाद जब वो अपने गनर के साथ घर की ओर भागे, तो बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक कई बम फेंके। वारदात के बाद हत्‍यारे मौके से फरार हो गए। ज‍िसके बाद उमेश पाल व दोनों सुरक्षा कर्म‍ियों को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उमेश पाल और उनके गनर संदीप मिश्रा की मौत हो गई थी। दूसरे द‍िन गनर राघवेंद्र सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

उमेश पाल हत्‍याकांड में पुल‍िस ने करीब 20 लोगों के ख‍िलाफ दर्ज की थी र‍िपोर्ट

उमेश पाल हत्‍याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद समेत करीब 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें असद (एनकाउंटर में ढेर), सदाकत, अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान (एनकाउंटर में ढेर), अरबाज (एनकाउंटर में ढेर), साबिर, कैस अहमद (ड्राइवर, फिलहाल जेल में है), राकेश (हथियार और पैसे बरामद हुए), अरशद कटरा, नियाज (रेकी करने वाला), इकबाल अहमद (रेकी करने का आरोप‍ित), शाहरुख, (अतीक का नौकर जिसे जेल भेजा जा चुका है), डॉक्टर अखलाक और उसकी पत्नी (अतीक की बहन और बहनोई) भी शामिल हैं। इसके अलावा माफ‍िया अतीक अमहद के चारों बेटे और कुछ अज्ञात लोगों का भी नाम एफआईआर में दर्ज है। इसमें से कुछ का एनकांउटर हो चुका है व अतीक और अशरफ की हत्‍या हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.