Umesh Pal Murder Case: अतीक के नाबालिग बेटों पर 24 मार्च को होगी सुनवाई, शाइस्ता ने दाखिल की थी अर्जी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार शूटरों की तलाश कर रही है। 25 हजार की इनामी माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका जताई गई है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिला न्यायालय में बुधवार को शाइस्ता परवीन के प्रार्थना पत्र पर में सुनवाई अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत होने के कारण टल गई। अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी। शाइस्ता के अधिवक्ता मनीष खन्ना और विजय मिश्रा के आग्रह पर अदालत ने थाना प्रभारी धूमनगंज को बुधवार को 12:30 बजे अदालत में उपस्थित होकर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
शाइस्ता ने मांगी थी नाबालिग बेटों के बारे में जानकारी
पुलिस द्वारा सीजेएम अदालत में बंद लिफाफा पेश की गई आख्या को अदालत ने वापस करते हुए आदेश दिया था कि थाना प्रभारी अदालत में खुली रिपोर्ट पेश करे। शाइस्ता ने अर्जी दाखिल कर अपने दोनों नाबालिग बेटों के बारे में जानकारी मांगी है।
लुक आउट नोटिस जारी करने की चल रही तैयारी
25 हजार की इनामी माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका जताई गई है। ऐसे में उसे विदेश जाने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
शाइस्ता के विदेश भागने का डर
उमेश हत्याकांड के मुकदमे में शाइस्ता भी अतीक समेत अन्य के साथ नामजद अभियुक्त है। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता परवीन की नकाब वाली फोटो ही सार्वजनिक हुई है, जबकि बेनकाब वाली तस्वीर के बारे में सभी को नहीं पता है। इसी का फायदा उठा फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।