Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्शी बांध आरओबी तैयार होने में अभी लगेगा दो माह से ज्यादा वक्त, रेलवे का काम पिछड़ा

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 04:28 PM (IST)

    आरओबी निर्माण में देरी पर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सेतु निगम ने सारे काम पूरे कर लिए गए हैं। बस रेलवे की तरफ से काम में देरी हो रही है। रेलवे अगर अपना काम समय से कर ले तो आरओबी पर जल्द आवागमन शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    बख्शी बांध आरओबी को पूरा होने में अभी दो माह से अधिक का समय लगेगा

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। शहर के एलनगंज और दारागंज के बीच आवागमन के लिए बख्शी बांध पर लोगों की सहूलियत के लिए तैयार हो रहे आरओबी को पूरा होने में अभी दो माह से अधिक का समय लगेगा। आरओबी तैयार होने में किस कारण से देर हो रही है, इस पर सेतु निगम के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हो सका तय समय में आरओबी तैयार

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवंबर 2020 में जब इस आरओबी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था, उस समय यह बात कही थी कि एक साल के भीतर इस आरओबी पर आवागमन शुरू हो जाएगा। मगर अब एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद यह तैयार नहीं हो पाया है। दो तरफ आरओबी तैयार हो गया है। अभी रेलवे पटरी के ऊपर से काम होना है। बक्शी बांध आरओबी की लंबाई 869.27 मीटर है। इसमें 29 पिलर तैयार किए जाने हैं। 5292 लाख रुपए से अधिक की लागत में इस आरओबी को तैयार किया जाना है। जिसमें 980.25 लाख रुपये रेलवे का है। आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सेतु निगम की ओर से सारे काम पूरे कर लिए गए हैं। बस रेलवे की तरफ से काम में देरी हो रही है। रेलवे अगर अपना काम समय से कर ले तो आरओबी पर जल्द आवागमन शुरू हो जाएगा।