दलापुर में दो लड़कियों की मौत, परिवार ने किया डेंगू का दावा

डेंगू बुखार फैलने का सिलसिला जारी है और अब पूरा जनपद ही इसकी गिरफ्त में है। जहरीले मच्छरों के आगे मलेरिया विभाग द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता बेमायने साबित हो रही है। विकासखंड बहादुरपुर के दलापुर गांव में एक ही परिवार से दो बालिकाओं की बुखार से मौत हो गई। परिवार ने निजी क्लीनिक के चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि लड़कियों की मौत डेंगू से हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं है।