Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर के लिए अनारक्षित टिकट पर सफर कल से

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:34 PM (IST)

    जासं प्रयागराज दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

    Hero Image
    कानपुर के लिए अनारक्षित टिकट पर सफर कल से

    जासं, प्रयागराज: दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 11 माह बाद रेलवे ने अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ियां 26 फरवरी से चलाई जाएंगी।

    04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी। प्रयागराज संगम से शाम 04:15 बजे चलेगी। प्रयाग, फाफामऊ, लालगोपालगंज, कुंडा हरनामगंज, ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज, बीघापुर व उन्नाव होते हुए रात 09:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी कानपुर से सुबह 09:40 बजे प्रस्थान करेंगी। दोपहर 02:45 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इनसेट:::

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज संगम पर खुलेगी दो खिड़की

    अनारक्षित ट्रेन में सफर करने के लिए प्रयागराज संगम से दो खिड़कियों पर टिकट मिलेंगे। हालांकि यहां पांच अनरिज‌र्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) विंडो हैं। जरूरत के अनुसार और खिड़कियां खोली जाएंगी। प्रयागराज संगम पर चार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एवीटीएम) हैं। लेकिन, अभी इन्हें शुरू कराने का आदेश नहीं है। उधर, प्रयाग जंक्शन पर चार यूटीएस विंडो है, इनमें एक विंडो से टिकट की बिक्री की जाएगी। इनसेट:::::

    एनसीआर में तीन जोड़ी गाड़ियां

    एनसीआर में तीन जोड़ी और अनारक्षित गाड़ियां 26 फरवरी से चलाई जाएंगी। 04110/04109 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी चलेगी। 04117/04118 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो अनारक्षित स्पेशल, 04171/04172 मथुरा-अलवर-मथुरा अनारक्षित स्पेशल, 01909/01910 आगरा कैंट-मैनपुरी-आगरा कैंट अनारक्षित स्पेशल चलाई जाएगी। इनसेट::::

    दैनिक यात्रियों की प्रतिक्रिया:::

    कुंडा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। खरीदारी के लिए अक्सर प्रयागराज आना-जाना लगा रहता है। निजी साधन मंहगा पड़ रहा है। अनारक्षित टिकट पर सफर करने से सहूलियत मिलेगी।

    - अमन गुप्ता, व्यापारी

    ---------

    प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहा हूं। संग्रामगढ़ के साहिब अतेरू गांव से कोचिंग के लिए प्रतिदिन प्रयागराज आना पड़ता है। बस का सफर महंगा है। ट्रेन से आने में राहत मिलेगी।

    - दिग्विजय सिंह, छात्र