Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 दिनों के लिए तेजस की सवारी मंगलवार से, यात्रा नहीं करने पर रिफंड की भी है व्यवस्था Prayagraj News

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:25 PM (IST)

    02435/02436 नई दिल्ली-वाराणसी (वंदेभारत) एक्सप्रेस 16 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक तेजस के रूप में चलाई जाएगी। लेकिन ट्रेन सेवा का नाम संचालन का समय वैकल्पिक सेवा की समय सारिणी ठहराव आदि को परिवर्तित नहीं किया जा रहा है।

    Hero Image
    यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर भी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। वसंत पंचमी यानी मंगलवार से तेजस की सवारी की जा सकती है। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत के बजाय 45 दिन के लिए तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इस ट्रेन से सफर नहीं करने वाले यात्रियों को सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (सीआरआइएस) पूरा किराया वापसी करने और वंदेभारत व तेजस के किराए के अंतर को भी लौटाने की व्यवस्था कर रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंतव्य स्टेशनों पर किराया वापसी के लिए बनाए गए बूथ

    02435/02436 नई दिल्ली-वाराणसी (वंदेभारत) एक्सप्रेस 16 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक तेजस के रूप में चलाई जाएगी। लेकिन, ट्रेन सेवा का नाम, संचालन का समय, वैकल्पिक सेवा की समय सारिणी, ठहराव आदि को परिवर्तित नहीं किया जा रहा है। वैकल्पिक सेवा में 13 एसी चेयर कार, दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार और दो एसएलआर कम पावर कार वाले तेजस रेक से चलाए जाएंगे। स्टेशनों पर यात्रियों को किराया वापसी की सुविधा के लिए बूथों की व्यवस्था भी की जा रही है। वापसी किए जा रहे किराए के बारे में ऑनबोर्ड एनाउंसमेंट के लिए भी तैयारी की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर भी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। 

    वास्तविक मोबाइल नंबर पर मिलेगा अपडेट

    यात्रा के संबंध में अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकिंग के समय यात्री अपने वास्तविक मोबाइल नंबर दर्ज करें। यात्री रेल मदद राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल मदद मोबाइल एप से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।