प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में साधारण हास्पिटल जैसी व्यवस्था, जानें इसका कारण
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में घायल मरीजों को आपरेशन के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ता है क्योंकि यहां डाक्टरों की टीम तय समय पर नहीं आती। कहीं कोई अपनी क्लास में स्टडी में व्यस्त रहता है तो सीनियर डाक्टर को आन काल बुलाया जाता है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। वैसे तो अस्पतालों के ट्रामा सेंटर में सीनियर डाक्टरों की 24 घंटे चक्रवार तैनाती होनी चाहिए जिससे किसी आपात स्थिति में घायलों का त्वरित आपरेशन किया जा सके। हालांकि प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का ट्रामा सेंटर इस मूल उद्देश्य से भटक कर एक साधारण अस्पताल की तरह बनकर रह गया है। यहां न सीनियर डाक्टरों की समय पर उपलब्धता रहती है न ही समय पर आपरेशन होते हैं । ट्रामा सेंटर की ओटी यानी आपरेशन थिएटर में भी इंतजाम दुरुस्त नहीं रहते। इससे मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज की छवि भी धूमिल हो रही है।
जानें क्या है ट्रामा सेंटर
ट्रामा सेंटर का पूरा नाम trusting rational agreeable untiring moderate amusing है। यह किसी संयुक्त अस्पताल में एक ऐसा वार्ड होता है जहां आपरेशन के लिए डाक्टरों की एक टीम हर समय तैयार रहती है। इसमें जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थेटिक, पैरामेडिकल स्टाफ को हर वक्त किसी आपरेशन के लिए तैयार रहना चाहिए। खून की उपलब्धता भी पर्याप्त होनी चाहिए।
एसआरएन के ट्रामा सेंटर का अब यह है हाल
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में घायल मरीजों को आपरेशन के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ता है क्योंकि यहां डाक्टरों की टीम तय समय पर नहीं आती। कहीं कोई अपनी क्लास में स्टडी में व्यस्त रहता है तो किसी सीनियर डाक्टर को आन काल बुलाया जाता है। इससे डाक्टर को आने में देर हो जाती है । अस्पताल में एसी भी अक्सर खराब रहता है। हड्डी टूटने पर ऑपरेशन कराने के लिए यहां मरीजों को दो से 3 दिन भी इंतजार करना पड़ता है । इससे डाक्टरों की लंबी चौड़ी फौज होने के बावजूद ट्रामा सेंटर अपना मकसद पूरा नहीं कर पा रहा है।
बोले, एसआरएन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक
एसआरएन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय सक्सेना कहते हैं कि ट्रामा सेंटर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। डाक्टरों के समय पर न आने के सवाल पर कहते हैं कि इसे दिखवाया जाएगा कि किस डाक्टर के बारे में शिकायत है। अगर शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर में एसी की खराबी पाइप चोरों के चलते होती है। पुलिस को इसके लिए लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।