Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल लाइन पर कार्य की वजह से बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 06:30 AM (IST)

    भदोही-परसीपुर खंड (सिंगल लाइन) में शुक्रवार को अनुरक्षण कार्य होगा। इसके तहत इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला रहेगा।

    सिंगल लाइन पर कार्य की वजह से बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

    इलाहाबाद : भदोही-परसीपुर खंड (सिंगल लाइन) में अनुरक्षण कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। इसके मद्देनजर इस रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन पूर्णरूप से प्रभावित रहेगा। इसके तहत कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा।

    जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है उनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक (ट) गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित मार्ग से नहीं चलेगी। वह इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह होते हुए वाराणसी जाएगी। इसी प्रकार छपरा-दुर्ग-छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित मार्ग के स्थान पर इलाहाबाद जंक्शन से इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह होते हुए वाराणसी जाएगी। दूसरी ओर वाराणसी जंक्शन से लोकमान्य तिलक (ट) जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस को वाराणसी जंक्शन पर 90 मिनट के लिए रेग्युलेट किया जाएगा। कई ट्रेनों का समय बदला :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों के गंतव्य तक जाने का समय बदल दिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 64595 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सूबेदारगंज जाने वाली मेमू पैसेंजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चार के बजाय 3.40 बजे चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 63237 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सूबेदारगंज जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 4.40 बजे के बजाय अब 4.30 को चलेगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 64596 सूबेदारगंज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 12.45 बजे की जगह अब एक बजे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 63238 सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली मेमू पैसेंजर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 11 बजे के स्थान पर 11.05 पर पहुंचेगी।