Top Prayagraj News of the day, 12 March 2021 : प्रयागराज में तालाब में डूबने दो बालकों की मौत, हाेलिका की लकड़ी जुटाने निकले थे
प्रयागराज के मांडा में दो बालक तालाब में डूब गए। मासूम बच्ची अलीशा की पिटाई से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने नाबालिग बच्चों पर भी एफआइआर कर ली है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सतर्कता

प्रयागराज, जेएनएन। जिले में यमुनापार के मांडा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। वहीं, प्रयागराज में सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमर्सापुर गांव में मारी गई चार माह की मासूम बच्ची अलीशा के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोपित रिजवान अहमद के नाबालिक लड़के और लड़कियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि, इन दिनों मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर बढ़ चुका है। रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। ऐसे में सतर्कता की बेहद जरूरत है।
प्रयागराज में तालाब में डूबने दो बालकों की मौत, हाेलिका की लकड़ी जुटाने निकले थे, घर में मातम
जिले में यमुनापार के मांडा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। तालाब के कीचड़ में उनका पैर धसने लगा तो दोनों ने तालाब के दलदल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। मांडा क्षेत्र के मेहा जागीर के हरीश कुमार गुप्ता का बेटा बलराम (08) तथा राजेश आदिवासी का बेटा राहत (07) शुक्रवार को लगभग 11 बजे दिन में घर से निकले थे।
मासूम की हत्या में आया नया मोड़, नाबालिग लड़के और लड़कियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज में सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमर्सापुर गांव में मारी गई चार माह की मासूम बच्ची अलीशा के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रिजवान अहमद के नाबालिक लड़के और लड़कियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपितों से पूछताछ शुरू की तब इस बारे में पता चला। मालूम हुआ कि एक लड़की 16 साल की, दूसरी लड़की 13 साल की और एक बेटा 11 साल का है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, हमला व अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
महाराष्ट्र से आपके घर आ रहे हैं सगे संबंधी तो ज्यादा मोह में न पड़ें, उनसे बनाएं दूरी
इन दिनों मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर बढ़ चुका है। रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। ऐसे में सतर्कता की बेहद जरूरत है। प्रयागराज समेत आसपास के जिलों के लोग भी सावधान रहें। वे महाराष्ट्र के लोगों से दूरी बना लें, बिल्कुल उसी तरह जैसे पिछले साल मई और जून के महीने में की थी। प्रयागराज का स्वास्थ्य विभाग तो अपने स्तर से प्रयास कर ही रहा है कि कोरोना न फैले। बमरौली हवाई अड्डा और रेलवे की भी मदद ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।