Top Prayagraj News of the day, 06 May 2020 : प्रयागराज में Coronavirus से पहली मौत, इंजीनियर ने दम तोड़ा Prayagraj News
कोरोना वायरस से प्रयागराज में पहली मौत हुई। हादसे में सिक्योरिटी की मौत हो गई। प्रोफेसर के घर लूट का आरोपित थाने से भाग निकला था। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटे में दोबारा दबोच लिया।
प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस से प्रयागराज में पहली मौत हुई। महामारी से संक्रमित लूकरगंज निवासी सिविल इंजीनियर की मंगलवार की रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल [एसआरएन] में मौत हो गई। वहीं, थरवई थाना क्षेत्र के डेरागदाई गांव के निकट हंडिया-कोखराज हाईवे पर कार की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार को हुआ। जबकि, रसूलाबाद में प्रोफेसर के घर में घुसकर मोबाइल और नगदी चुराने के मामले में मंगलवार को पकड़ा गया शातिर हर्ष धूरिया उर्फ गोलू देर रात सिपाही को चकमा देकर शिवकुटी थाने से भाग निकला। हालांकि कुछ घंटे बाद उसे पुलिस ने दोबारा पकड़ा और उसे शरण देने वाले कई लोगों को भी हिरासत में ले लिया।
प्रयागराज में Coronavirus से पहली मौत, इंजीनियर ने दम तोड़ा
कोरोना वायरस से प्रयागराज में पहली मौत हुई। महामारी से संक्रमित लूकरगंज निवासी सिविल इंजीनियर की मंगलवार की रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल [एसआरएन] में मौत हो गई। मरीज के फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया था। लूकरगंज निवासी 47 वर्षीय सिविल इंजीनियर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पहली मई को हुई थी। उन्हें पहले कोटवा बनी स्थित लेवल वन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी के भी अगले दिन ही कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। उनकी पत्नी का भी इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। सिविल इंजीनियर के बारे में कहा जा रहा है कि वह जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण करते वक्त संक्रमित हो गए थे।
थरवई में हंडिया-कोखराज हाईवे पर कार की चपेट में आया सिक्योरिटी गार्ड, हुई मौत
थरवई थाना क्षेत्र के डेरागदाई गांव के निकट हंडिया-कोखराज हाईवे पर कार की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार को हुआ। स्थानीय लोगों ने भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार भी कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बहरिया थाना क्षेत्र के बनवारी का पूरा बजाही गांव निवासी रामपदारथ यादव का 45 वर्षीय पुत्र ध्रुवराज यादव सिक्योरिटी गार्ड था। वह झूंसी के छतनाग में ड्यूटी कर बुधवार को वापस घर लौट रहा था। थरवई थाना क्षेत्र के डेरागदाई गांव के समीप एनएच-2 (हंडिया-कोखराज हाईवे) पर ध्रुवराज की साइकिल पहुंची थी। इसी दौरान डेरागदाई गांव के सामने पीछे से तेज गति से आ रही कार ने साइकिल में टक्कर मार दिया। इससे ध्रुवराज की मौके पर ही मौत हो गई।
थाने से सिपाही को चकमा देकर फरार शातिर चोर गिरफ्तार
रसूलाबाद में प्रोफेसर के घर में घुसकर मोबाइल और नगदी चुराने के मामले में मंगलवार को पकड़ा गया शातिर हर्ष धूरिया उर्फ गोलू देर रात सिपाही को चकमा देकर शिवकुटी थाने से भाग निकला। हालांकि कुछ घंटे बाद उसे पुलिस ने दोबारा पकड़ा और उसे शरण देने वाले कई लोगों को भी हिरासत में ले लिया। हर्ष उर्फ गोलू रविवार को दिनदहाड़े रसूलाबाद में प्रोफेसर आलोक कुमार मिश्र के घर में पैसे मांगने के लिए घुसने के बाद उनका मोबाइल फोन और 18 हजार रुपये उठाकर भाग गया था। दूसरे दिन हर्ष को पुलिस ने पकड़ लिया। मोबाइल और पैसे भी बरामद कर लिए। मगर आधी रात बाद वह टायलेट के बहाने सिपाही को गच्चा देकर थाने से भाग निकला। मुल्जिम के भागने पर खलबली मच गई। उसे दोपहर में पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।