Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इन ट्रेनों से भदोही से वाराणसी नहीं जा सकेंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Sep 2018 07:00 PM (IST)

    आज कुछ ट्रेनों से भदोही से यात्री वाराणसी नहीं जा सकेंगे। सड़क चौड़ीकरण के तहत रेलवे डॉटपुल में काम जारी होने से ऐसा किया गया है।

    आज इन ट्रेनों से भदोही से वाराणसी नहीं जा सकेंगे

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सड़क चौड़ीकरण के तहत रेलवे डॉटपुल में काम जारी है। सोहबतियाबाग के बाद गीता निकेतन डॉटपुल का चौड़ीकरण होना है, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। गीता निकेतन डॉटपुल पर रविवार को काम होगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा डॉटपुल के दूसरी ओर काम कराया जाएगा। इसके चलते उक्त रूट पर ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा। सुबह नौ से तीन बजे तक उक्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रहेगी। इसके चलते लोकमान्य तिलक दरभंगा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस एवं आनंद विहार बलिया एक्सप्रेस बदले रूट से होगा। यह ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन, भदोही से वाराणसी जाने के बजाय इलाहाबाद सिटी स्टेशन से होकर वाराणसी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    उत्तर रेलवे 19 को लेगा ब्लॉक

    उत्तर रेलवे की ओर से 19 और 24 सितंबर को ब्लाक लिया जाएगा। ब्लाक के दौरान सीएमपी डॉटपुल पर काम कराया जाएगा। इसके बाद 30 सितंबर को शिवकुटी और सात अक्टूबर को अल्लापुर डॉटपुल पर ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। दो-तीन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई दूसरे स्टेशन से चलेंगी, कइयों का मार्ग बदला जाएगा।

    -----

    इंटरसिटी के ठहराव को उठाई आवाज

    सपा सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने दिल्ली में हुई उत्तर रेलवे बोर्ड की बैठक में फूलपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन पर जनसुविधा का विस्तार करने पर जोर दिया। पूर्वा एक्सप्रेस को फूलपुर स्टेशन, बुंदेलखंड एक्सप्रेस को थरवई और इंटरसिटी को फाफामऊ स्टेशन पर रोकने की मांग उठाई। प्रयाग स्टेशन के पास पालीटेक्निक एवं बघाड़ा गेट नंबर 175,176 पर भारी आवागमन को देखते हुए रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई।