Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    President Visit: आज पांच घंटे कटेगी प्रयागराज में बमरौली और कसारी-मसारी उपकेंद्र इलाकों में बिजली

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 07:00 AM (IST)

    राजरूपपुर झलवा पीपल गांव कालिंदीपुरम कालोनी चौफटका क्षेत्र कसारी-मसारी उपकेंद्र से जुड़े हैं। इन इलाकों में सोमवार को मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रपति के आगमन से पहले केबल को किया जा रहा दुरुस्त, दस टीम की गई है गठित

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के लिए जारी तैयारी के बीच बिजली विभाग बमरौली एयरपोर्ट से शहर की तरफ आने वाले मार्गों पर लगे केबल को दुरुस्त करने में लगा है। बमरौली और कसारी-मसारी उपकेंद्र से संबंधित अधिकांश इलाके इस दायरे में आ रहे हैं, जिस कारण यहां मंगलवार को भी मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा। इस दौरान कहीं दो तो कहीं पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सोमवार को भी इस काम की वजह से कई घंटे तक बिजली गुल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 से चार बजे तक रहेगी बिजली कटौती

    राजरूपपुर, झलवा, पीपल गांव, कालिंदीपुरम कालोनी, चौफटका क्षेत्र कसारी-मसारी उपकेंद्र से जुड़े हैं। इन इलाकों में सोमवार को मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया गया, लेकिन निर्धारित समय तक यह पूरा नहीं हो सका। जिस कारण मंगलवार को भी यहां कार्य चलेगा। केबल को ठीक करने के साथ ही पैनल बाक्स को भी दुरुस्त किया जाएगा। एसडीओ कसारी-मसारी अमरदीप सागर ने बताया कि मंगलवार को दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक उक्त इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी। निर्धारित समय तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, जरूरत पडऩे पर बुधवार को भी कुछ देर के लिए आपूर्ति बंद की जा सकती है।

    मुंडेरा और टीपी नगर इलाके में भी दो घंटे कटेगी बिजली

    उधर मुंडेरा, मीरापट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर, जीटी रोड, ग्यासुद्दीनपुर, चक मुंडेरा फीडर को भी मंगलवार को दिन में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद किया जाएगा। एसडीओ प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कुछ जगहों पर लाइनों को ठीक करने में कुछ दिक्कत आई, जिस कारण कार्य सोमवार को पूरा नहीं हो सका। इसलिए मंगलवार को भी आपूॢर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि मरम्मतीकरण के लिए दस टीमों को लगाया गया है। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता भी पूरे कार्य की निगरानी कर रहे हैं। कहीं कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं।