चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ में घर आया था युवक, शादी समारोह से लौटते वक्त ट्रेन से की टक्कर से गई जान
रघुनाथपुर गांव निवासी सूर्य लाल वर्मा का पुत्र 42 वर्षीय रामचंद्र वर्मा चंडीगढ़ में रहकर फूल का कारोबार करता था। कोरोना काल के बीच महीने भर पहले वह घर आया था। मंगलवार शाम वह बाइक पर लंगड़ा का पुरवा एक मित्र के यहां निमंत्रण में गया था।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में अंतू थाना क्षेत्र में शादी समारोह से घर लौट रहा एक युवक रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। खबर पाकर क्षेत्रीय पुलिस वहां पहुंच गई।
रात में लगी थी मालगाड़ी की टक्कर
रघुनाथपुर गांव निवासी सूर्य लाल वर्मा का पुत्र 42 वर्षीय रामचंद्र वर्मा चंडीगढ़ में रहकर फूल का कारोबार करता था। कोरोना काल के बीच महीने भर पहले वह घर आया था। मंगलवार शाम वह बाइक पर लंगड़ा का पुरवा एक मित्र के यहां निमंत्रण में गया था। वहां से रामचंद्र रात करीब 10 बजे बाइक पर घर वापस लौट रहा था। घर से करीब दो किलोमीटर पहले रेलवे लाइन क्रास करने के दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर बुधवार को मौके पर पहुंची अंतू थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार के लोगों का का रो रो कर बुरा हाल है। रामचंद्र के तीन बेटे हैं। एक लड़का आठ साल का है जो कि मानसिक कमजोर है। उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन क्रास करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।