Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी एसटी एक्ट मामले की सुनवाई में अपील की अवधि पर कोर्ट में उठे सवाल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Sep 2018 10:26 PM (IST)

    एससी एसटी एक्ट में आदेश या फैसले के खिलाफ समय भीतर अपील नहीं तो क्या हाईकोर्ट को देरी से दाखिल अपील को सुनने का अधिकार है? ...और पढ़ें

    Hero Image
    एससी एसटी एक्ट मामले की सुनवाई में अपील की अवधि पर कोर्ट में उठे सवाल

    इलाहाबाद (जेएनएन)। एससी एसटी एक्ट में आदेश या फैसले के खिलाफ यदि निर्धारित समय के भीतर पीडि़त या आरोपित अपील नहीं दाखिल कर पाता तो क्या हाईकोर्ट को देरी से दाखिल अपील को सुनने का अधिकार है? इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की पूर्णपीठ में सुनवाई जारी है। 19 सितंबर को भी जिरह होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचीगण की तरफ से मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के समक्ष तर्क दिया गया कि विशेष कानून से वादकारी के संवैधानिक अधिकार खत्म नहीं होते।

    निर्णय के खिलाफ 90 दिन में अपील 

    विशेष कानून में किसी आदेश या निर्णय के खिलाफ 90 दिन में अपील करने और इसके बाद कोर्ट को अगले 90 दिन के भीतर दाखिले में देरी से माफी देकर अपील सुनने का अधिकार दिया गया है, यदि कोई पक्ष 180 दिन में अपील नहीं कर पाता तो उसके लिए न्याय का कोई फोरम उपलब्ध है या नहीं, इस पर याची का कहना है कि विशेष कानून के प्रतिबंध के बावजूद वादकारी को अनुच्छेद 226, 227 व धारा 482 के तहत याचिका दाखिल करने का अधिकार है। कोर्ट में यह भी तर्क दिया गया है कि 180 दिन बाद कोई फोरम न देना अनुच्छेद 21 के तहत उचित न्यायिक कार्यवाही के अधिकार से वंचित करना है। यह भी कहा गया कि अनुच्छेद 13, (एक) के तहत यदि कोई कानून किसी कानून के उपबंधों का विरोधाभाषी है तो वह असंवैधानिक होगा, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अंतर्वर्ती आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण वर्जित किया गया है। ऐसे में विशेष कानून में जमानत के अंतर्वर्ती आदेश के खिलाफ अपील का अधिकार देना विधि विरुद्ध है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि अपील में कोर्ट अंतरिम जमानत दे सकती है।

    विशेष कानून अनुच्छेद 17 के अंतर्गत अनुच्छेद 21 के स्पीडी ट्रायर के मूल अधिकार को लागू करने के लिए विचारण अवधि तय कर बनाया गया है। यह व्यवस्था संविधान के अधिकारों को लागू करने के लिए की गई है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि यदि कोई आरोपी अपील नहीं करता और शेष सह आरोपी की अपील मंजूर होती है तो जिसने अपील नहीं की है सजा का आदेश रद होने का लाभ उसे मिलेगा या नहीं, यदि फर्जी केस है और अपील 180 दिन में नहीं होती तो आरोपी अनिश्चितकाल तक जेल में रहेगा या बाद में कोर्ट को उसके जीवन के अधिकार के तहत अपील या याचिका की सुनवाई का अधिकार नहीं है।