गजब है प्रतापगढ़ पुलिस, डायल 112 पीआरवी की गाड़ी से गांव के लड़के सीख रहे ड्राइविंग
जागरण संवाददाता ने ली मोबाइल से तस्वीर लालगंज कोतवाली की पीआरवी-2000 का प्वाइंट वर्मा नगर चौराहा बनाया गया है। गुरुवार को दोपहर वहां गजब का नजारा देख ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। पुलिस के अजीबोगरीब कारनामे सामने आते रहते हैं। ताजा कारनामा प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली की पुलिस का है जहां डायल 112 की पीआरवी के जरिए गांव के युवक ड्राइविंग सीख रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायल 112 की पुलिस किस तरह पुलिसिंग और ड्यूटी के प्रति गंभीर है।
सक्रिय पुलिसिंग के लिए दी गई है पीआरवी
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने और किसी भी सूचना पर फौरन एक्शन के लिए डायल 112 की कई पीआरवी को प्रतापगढ़ में भी मुस्तैद किया गया है। हर थाने में दो या तीन डायल 112 की पीआरवी है। हर पीआरवी का प्वाइंट फिक्स है। शिफ्ट वार पुलिस कर्मी पीआरवी में सवार होकर उस प्वाइंट पर मुस्तैद हो जाते हैं।
जागरण संवाददाता ने ली मोबाइल से तस्वीर
लालगंज कोतवाली की पीआरवी-2000 का प्वाइंट वर्मा नगर चौराहा बनाया गया है। गुरुवार को दोपहर वहां गजब का नजारा देखने को मिला। पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने अपनी बोलेरो गाड़ी को गांव के युवकों को ड्राइविंग सीखने के लिए दे दिया था। इस दृश्य को दैनिक जागरण के संवाददाता ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस बारे में कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। वह इस मामले की जांच करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।