Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धन दोगुना करने के लालच में गंवा दी मेहनत की कमाई, कौशांबी में ठग कंपनी के लोग 40 लाख रुपये लेकर भागे

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 05:35 PM (IST)

    कम वक्त में पैसा दोगुना कराने के लालच में ठगी का शिकार होने के तमाम मामले सामने आने के बाद भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं। नतीजतन शातिर ठग लोगों को बार-बार चूना लगा रहे हैं। कौशांबी में 13 लोगों से एक कंपनी ने 40 लाख रुपये ठग लिए

    Hero Image
    मंझनपुर पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    प्रयागराज, जेएनएन।  कम वक्त में पैसा दोगुना कराने के लालच में ठगी का शिकार होने के तमाम मामले सामने आने के बाद भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं। नतीजतन शातिर ठग लोगों को बार-बार चूना लगा रहे हैं। कौशांबी जनपद के मंझनपुर कस्बे के 13 लोगों से लखनऊ की एक चिटफंड कंपनी ने 40 लाख रुपये ठग लिए और कर्मचारी फरार हो गए। ठगी का शिकार लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से की। एसपी के निर्देश पर मंझनपुर पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी के आदेश पर मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

    मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ला निवासी पितंबर लाल की पत्नी उर्मिला देवी, नरेश, मीना देवी, कुंवारे लाल, लंगड़ी देवी आदि ने शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे का ही एक युवक लखनऊ स्थित चिटफंड कंपनी का एजेंट है। उसने वर्ष 2015-16 में उनसे यह कहकर रुपये जमा कराए कि कंपनी तीन साल में धन दो गुना कर देती है। झांसे में आकर उर्मिला ने 11 लाख, मीना ने दो लाख, गोलारी देवी ने डेढ़ लाख, कुंवारे लाल ने दो लाख, दुबेलाल ने एक लाख रुपये समेत दिनेश, संगीता, लंगड़ी देवी, जीतेलाल, बेबही देवी आदि ने कुल 40 लाख रुपये जमा कर दिए। तीन साल का समय बीतने के बाद जब सभी ने एजेंट से रुपये की मांग की तो उसने कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत की। आजकल की बात कहकर कर्मचारी टालमटोल करते रहे। इसके बाद माह भर पहले कर्मचारी कंपनी में ताला लगाकर फरार हो गए। जब इसकी जानकारी पैसे जमा करने वाले लोगों को मिली तो  उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दो दिन पहले मामले की शिकायत लोगों ने पुलिस अधिकारियों से की। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि कंपनी के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही धरपकड़ कर उनसे पैसे वसूल करने की कोशिश की जाएगी।