जिला प्रशासन का फैसला, प्रयागराज में खुलेंगी आटोमोबाइल पार्ट्स की दुकानें लेकिन होगी सिर्फ होम डिलीवरी
डीएम ने कहा कि साइकिल रिपेयरिंग और पंचर बनाने की खोली जाय। आटोमोबाइल पाटर्स की दुकानें खोली जाय और सामान की होम डिलीवरी हो। मोबाइल एवं होम एप्लाइंस की ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। व्यापारियों की मांग पर अब आटोमोबाइल की दुकानें खुलेंगी लेकिन सामान की होम डिलीवरी होगी। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कारोबारियों के साथ बैठक की जिसमें व्यापारियों ने कहा कि करीब दो महीने दुकानें बंद है। इससे उनका भारी नुकसान हुआ है। वहीं लोगों की जरूरत को देखते हुए भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाय। इस पर डीएम ने कहा कि साइकिल रिपेयरिंग और पंचर बनाने की खोली जाय। आटोमोबाइल पाटर्स की दुकानें खोली जाय और सामान की होम डिलीवरी हो। मोबाइल एवं होम एप्लाइंस की होम डिलीवरी हो। सर्विस सेंटर को केवल होम डिलीवरी के माध्यम से विक्रय की अनुमति दी गई है।
एसआएन में चिकित्सा के साथ स्वच्छता पर जोर
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्था ही नहीं, पूरे परिसर में स्वच्छता पर भी जोर दिया जाना है। जहां कहीं मलबा या गंदगी पड़ी है उसे साफ करवाया जाए। मंगलवार को एसआरएन पहुंचे जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने अधीनस्थ अफसरों को यह निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मार्ग पर साइन बोर्ड लगाया जाए। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आक्सीजन आपूॢत, दवाइयां और आइसीयू बेड भी व्यवस्थित रखी जाए। कहा कि जो भी मरीज आ रहे हैं उनके इलाज का समुचित प्रबंध रहे। निरीक्षण पर बैठक के दौरान नगर आयुक्त रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रभाकर राय भी शामिल रहे।
होम आइसोलेशन वालों को दिया यूनानी जोशांदा
राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधियां (आयुष किट) बांटी जा रही है। मंगलवार को भी चिकित्साधिकारी डा. नौशाद अली के नेतृत्व में टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र में रेलवे कालोनी, नवाब युसूफ रोड, एल्गिन रोड और पुष्पेंद्र अपार्टमेंट में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को यूनानी जोशांदा/ काढ़ा वितरित किया गया। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनवार अहमद ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 संक्रमितों को औषधियां वितरण का कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।