TGT 2016 Result: टीजीटी 2016 का अंतिम परिणाम जारी, विज्ञान व अंग्रेजी में 2355 अभ्यर्थी सफल
लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 के दो विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। विज्ञान और अंग्रेजी विषय म ...और पढ़ें

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2016 के दो विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। विज्ञान और अंग्रेजी विषय में कुल 2355 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। इनमें कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थी पैनल में रखे गए हैं, ताकि चयनित के कार्यभार ग्रहण न करने पर उन पदों को आसानी से भरा जा सके। चयनितों का संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा आठ व नौ मार्च 2019 को कराई थी। इनमें टीजीटी विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार फरवरी व मार्च 2020 में और अंग्रेजी विषय का पांच अगस्त से 11 सितंबर 2020 तक कराया गया था। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि चयन बोर्ड की नियमावली 1998 के नियम 12 (8) के तहत टीजीटी विज्ञान व अंग्रेजी विषय का पैनल, मेरिट सूची व कटआफ अंक जारी किया गया है। इनमें टीजीटी विज्ञान बालक वर्ग में 1094 व बालिका वर्ग में 110, अंग्रेजी बालक वर्ग में 1067 व बालिका वर्ग में 84 अभ्यर्थी हैं।
अनारक्षित व आरक्षित श्रेणी अंकित नहीं : उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि घोषित पैनल में अनारक्षित व आरक्षित श्रेणी अंकित नहीं है। उन अभ्यर्थियों की संख्या कुल रिक्तियों की संख्या से अधिक है। इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन बोर्ड नहीं करेगा, बल्कि आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो जिला विद्यालय निरीक्षक पैनल के अन्य अभ्यर्थियों को अवसर देंगे। वहीं, पैनल में जिन अभ्यर्थियों के सामने अनारक्षित व आरक्षण श्रेणी प्रदर्शित है उनका संस्था आवंटन रिक्तियों की संख्या के अनुरूप बाद में होगा। उप सचिव ने बताया कि रिक्तियों के सापेक्ष टीजीटी विज्ञान में बालक 1019 व बालिका 94, अंग्रेजी में बालक 969 व बालिका 72 हैं।
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी आज से भरें अधिमानता : चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों से विज्ञापित संस्थाओं की अधिमानता आनलाइन भरवायी थी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उनकी ओर से आवेदन की आरक्षण श्रेणी का ही विद्यालय संस्था आवंटन के लिए प्रदर्शित था। अंतिम चयन परिणाम में कई आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हुए हैं। उनकी सामान्य श्रेणी की अधिमानता न होने से वह अब शून्य हो गई है। इसलिए आरक्षित श्रेणी के वे अभ्यर्थी जो सामान्य श्रेणी में चयनित हैं एक से सात जनवरी तक सामान्य श्रेणी की अधिमानता का विकल्प भर दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।