कबर बिज्जू से बैरहना के लोगों में दहशत, नींद उड़ी
बैरहना के लोगों ने जबसे कबर बिज्जू जीव को देखा है दहशत में हैं। शिकायत के बावजूद वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है। खाली बिल्डिंग में कबर बिज्जू घुस जाते हैं।
प्रयागराज : पुराना बैरहना क्षेत्र के बांगड़ धर्मशाला के आसपास के लोगों में कबर बिज्जू को लेकर जबर्दस्त दहशत है। वह रात में चैन की नींद सो नहीं पा रहे हैं कि कहीं बच्चों को यह कबर बिज्जू कोई नुकसान न पहुंचा दें। इसकी शिकायत लोगों ने वन विभाग के अफसरों से की है। इसके बाद भी इस जीव को पकड़वाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई कवायद नहीं की जा रही है।
धर्मशाला के पीछे की पुरानी बिल्डिंग में है कबर बिज्जुओं का ठौर
बांगड़ धर्मशाला के पीछे एक पुरानी बिल्डिंग है, जो काफी समय से खाली है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले तीन-चार दिनों से छह, सात की संख्या में कबर बिज्जू रात में उसी खाली बिल्डिंग में आकर घुस जाते हैं। किसी ने इन कबर बिज्जुओं को देख लिया तो शोर पूरे मोहल्ले में पहुंच गई। कई दिन लोगों ने इस जीव को देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। साथ ही बताया कि इनसे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों की ओर से कबर बिज्जुओं को पकडऩे के लिए कोई टीम नहीं भेजी गई। और न ही कोई अधिकारी मौके पर जानकारी लेने के लिए ही आया।
लोगों को बच्चों की चिंता सता रही है
स्थानीय नागरिक श्रीश श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों का कहना है कि लोगों में इस बात को लेकर डर है कि कहीं यह कबर बिज्जू किसी के घर में घुसकर छोटे बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचा दें। भयवश उस बिल्डिंग के आसपास के घरों के लोग रात में सो नहीं रहे हैं। रात भर जागकर रखवाली करते हैं।
बोले जिला वन अधिकारी
जिला वन अधिकारी का कहना है कि कबर बिज्जू बहुत छोटा जानवर होता है। यह कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इसलिए लोगों को कबर बिज्जू से डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि पुराना बैरहना स्थित कब्रगाह के पास अक्सर कबर बिज्जू निकलते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र टीम भेजकर उन्हें पकड़वाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।