तेंदू पत्ता बना गरीब आदिवासियों और ग्रामीणों के जीवन का सहारा वरना पेट भरना था मुश्किल
जनपद के पिछड़े इलाके कोरांव के बड़ोखर देवघाट संसारपुर गांव तथा शंकरगढ़ के पहाड़ों पर उगे तेंदूपत्ता आदिवासियों के लिए सहारा बन गए हैं। तेंदू पत्ता का ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज जिले के सबसे पिछड़े इलाके कोरांव के बड़ोखर, देवघाट, संसारपुर तथा शंकरगढ़ के पहाड़ों पर उगे तेंदूपत्ता आदिवासियों के लिए सहारा बन गए हैं। तेंदू पत्ता का दाम सरकार की ओर से बढ़ा दिए जाने से यह हरा सोना इस साल सोणा हो गया है।
यूपी-एमपी सीमा पर कोरांव-शंकरगढ़ में तेंदूपत्ता से आदिवासियों को मिला रोजगार
वन निगम के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बड़ोखर इलाके में विंध्य पर्वत श्रेणी माला के पहाड़ों पर तेंदूपत्ता के पौधे काफी मात्रा में है। शंकरगढ़ क्षेत्र में भी इनकी काफी संख्या है। मई और जून माह में तेंदू पत्ता की तोड़ाई होती है। पिछले साल 1340 रुपये प्रति मानक बोरा दाम सरकार से मिलता था जबकि इस साल बढ़ाकर इसे 1500 रुपये प्रति मानक बोरा इसका दाम कर दिया गया है। एक मानक बोरा में पांच हजार पत्ते होते हैं।
वन निगम के सेक्शन अफसर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तेदूंपत्ता तोड़ाई में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत श्रमिक लगाए गए हैं, जो सुबह पत्ता तोड़ते हैैं और दोपहर गड्डी बांधते हैैं फिर शाम को वन निगम के फड़ (कलेक्शन सेंटर) तक पहुंचाते हैं। एक परिवार के चार-पांच सदस्य रोज ही एक मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़कर उसे फड़ तक पहुंचा देते हैं, जिससे उनकी रोज की कमाई 1500 रुपये हो जाती है। तेंदूपत्ता तोड़ाई के बाद उनके कलेक्शन से लेकर विभिन्न बीड़ी कंपनियों को सप्लाई आदि के लिए वन निगम के सेक्शन अफसर, मुंशी समेत लगभग 50 स्टाफ भी लगाए गए हैैं।
डीएलएम का यह है कहना
तेंदूपत्ता का दाम सरकार की ओर से बढ़ा दिए जाने से श्रमिकों को काफी लाभ हुआ है। इस साल लगभग साढ़े चार हजार आदिवासी श्रमिक इसमेें लगे हैैं जो पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना है।
श्यामराज, डीएलएम, उप्र वन निगम
खास बातें
4500 से ज्यादा श्रमिकों को लगाया गया तेंदूपत्त्ता की तोड़ाई में
1500 रुपये रोज मिल जाते हैैं चार -पांच सदस्यों वाले परिवार को
-140 रुपये प्रति मानक बोरा बढ़ाया सरकार ने इस साल पत्ते का दाम
-25 कलेक्शन सेंटर वन निगम ने बनाए हैं तेंदूपत्ता खरीदने को

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।