Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर के सामने बैठीं महिलाएं, सिक्‍स लेन पुल मार्ग में आने वाले निर्माण तोड़ने पहुंचे दस्‍ते को रोका

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 02:37 PM (IST)

    प्रयागराज शहर के लाजपत राय मार्ग पर अतिक्रमण हटाने गए दस्ता को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन नगर निगम व प्रयागराज विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

    Hero Image
    प्रयागराज में निर्माण गिराने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा इसलिए पीडीए का बुलडोजर नहीं चल सका।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्‍ते को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शहर के लाजपत राय मार्ग पर दोपहर में पहुंची नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) व जिला प्रशासन की संयुक्‍त टीम के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां तक कि महिलाएं बुलडोजर के सामने बैठ गईं। इससे कार्रवाई कुछ देर के लिए रुक गई। हालांकि दस्‍ते के साथ मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाजपत राय मार्ग पर पहुंचे दस्‍ते का विरोध : प्रयागराज शहर के लाजपत राय मार्ग पर अतिक्रमण हटाने गए दस्ता को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन, नगर निगम व प्रयागराज विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

    लोगों ने कहा- सामान हटाने का मौका दिए बिना किया जा रहा तोड़फोड़ : लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें सामान हटाने का मौका दिए बिना तोड़फोड़ किया जा रहा है। नारेबाजी करते हुए कई महिलाएं बुलडोजर के सामने बैठ गईं। इसके चलते कार्रवाई काफी देर तक रुकी रही। कुछ देर बाद पुलिस ने विरोध करने वालों को समझाकर सामान निकालने काे कहा। इसके बाद मामला शांत हुआ।

    गंगा पर सिक्‍स लेन पुल निर्माण के कारण तोड़ा जा रहा निर्माण : मलाक हरहर से बेली चौराहा तक गंगा में सिक्स लेन का पुल बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 9.800 किलोमीटर है। फरवरी 2024 तक पुल को बनाने का लक्ष्य है। मौजूदा समय पिलर बनाने का काम चल रहा है। यही कारण है कि उक्त मार्ग में आने वाले घर व दुकानों को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।