Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परिषदीय स्‍कूलों के गुरुजी पढ़ेंगे शिक्षण कार्य की दक्षता का पाठ, एक से पांच नवंबर तक कार्यशाला होगी

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 07:56 AM (IST)

    प्रयागराज के बीएसए बोले कि राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पहले चरण में मात्र दस शिक्षकों को प्रतिभाग कराया जा रहा है। ये शिक्षक प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय के शिक्षकों को भी टिप्स देंगे।

    Hero Image
    प्रयागराज में पांच दिवसीय कार्यशाला में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षण कार्य में दक्ष किया जाएगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पूर्व प्राथमिक स्तर पर परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापकों को और दक्ष बनाने की कवायद चल रही है। इसके लिए राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। एक नवंबर से पांच नवंबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में शिक्षकों को शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण संबंधी जानकारी दी जाएगी। ये शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर अपने विद्यालयाें में लौटकर अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देंगे। पूर्वाह्न दस बजे से शाम पंच बजे तक यह प्रशिक्षण चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएए बोले- सभी शिक्षकों को तकनीकी तौर पर दक्ष किया जाएगा : प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि सभी शिक्षक तकनीकी तौर पर दक्ष हों। शिक्षण की गतिविधियों में भी प्रवीण बनें। बच्चों को रोचक तरीके से विषय से जोड़ा जाए जिससे वह गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे गूढ़ विषय भी रुचि लेकर पढ़ें। इसके लिए सभी अध्यापकों को शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण कर कक्षा में जाना होता है जिससे विषय को सरल और रोचक बनाया जासके।

    कहां शुरू होगी पांच दिवसीय कार्यशाला : बीएसए बोले कि राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पहले चरण में मात्र दस शिक्षकों को प्रतिभाग कराया जा रहा है। ये शिक्षक प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय के शिक्षकों को भी टिप्स देंगे। जल्द ही दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा।

    प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक : बीएसए ने बताया कि जो 10 शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे उन्हें शून्य अथवा अल्प निवेश के माध्यम से शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण की सीख दी जाएगी। एक नवंबर से पांच नवंबर तक पूर्वाह्न दस बजे से शाम पांच बजे तक यह कार्यशाला चलेगी। इसमें सहायक अध्यापक ऐश्वर्या श्रीवास्तव, दीप्ति गौड़, अनीता पांडेय, आराधना शुक्ला, गायत्री, कविता त्रिपाठी, रजनी सिंह, कल्पना कौशल, संगीता राय शामिल होंगी। इस संबंध में राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य की तरफ से भी पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षक समय से उपस्थित हों।