Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन के फरमान पर शिक्षकों को मिला दीक्षा एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य Prayagraj News

    By Rajneesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:30 AM (IST)

    बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को अपने विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करवाना है। उन्हें यह भी बताना होगा कि किस तरह बच्चे ऑनलाइन पाठ्य सामग्री प्रयोग कर सकते हैं।

    Hero Image
    सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को अपने विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करवाना है।

    प्रयागराज,जेएनएन। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दीक्षा एप की व्यवस्था है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की समीक्षा में पता चला है कि इस एप का प्रयोग बहुत कम हो रहा है। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इसे अपने मोबाइल में डाएनलोड भी नहीं किया है। अब सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को लक्ष्य दिया गया है कि वह कम से कम दस विद्यार्थियों व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड कराएं। इसका विवरण भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूल के बच्‍चों व अभिभावकों को डाउनलोड कराना होगा दीक्षा एप

    बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को अपने विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करवाना है। उन्हें यह भी बताना होगा कि किस तरह बच्चे ऑनलाइन पाठ्य सामग्री प्रयोग कर सकते हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार इस एप के प्रयोग को बढ़ावा देना है। इसी के जरिए स्मार्ट कक्षाओं को बढ़ावा मिलेगा। कोरोना काल में ऑनलाइन पठन पाठन को भी प्रेरित करना है। इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि दीक्षा एप को बढ़ावा दें। शिक्षकों को अभियान के रूप में इसे बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें।

    हर शिक्षको दिया गया टॉस्‍क

    निर्देशों में कहा गया है कि किन शिक्षकों ने एप को डाएनलोड कराया है उसे एक्सेल शीट पर भरकर ईमेल के जरिए भेजना है। पूर्व में भी इस संबंध में सूचना मांगी गई थी लेकिन शिक्षकों ने इसमें रुचि नहीं ली। अब दोबारा सूचना मांगी गई है। इसके लिए शिक्षकों को टास्क भी तय कर दिया गया है।