Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जोश एप पर छाए मिस्टर टीएसके, प्रयागराज के छोटे से गांव के सूरज सिंह को मिली लोकप्रियता

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 03:18 PM (IST)

    सूरज के पिता किसान हैं। पिता का साधारण और सादगी भरा जीवन हमेशा से उन्हें प्रभावित करता रहा और यही कारण है कि इतनी लोकप्रियता के बाद भी वह अभी भी बेहद सादगी से अपने जीवन को जीना पसंद करते हैं।

    Hero Image
    मोबाइल एप्लिकेशन पर वीडियो अपलोड करने का प्रयागराज के सूरज सिंह का जुनून अब करियर बन गया है।

    प्रयागराज, [अमरीश मनीष शुक्ला]। एक बड़े जीरो से शुरू हुआ सफर अब 5:50 लाख लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। सपने बड़े थे, सफर लंबा था, पर आपने आप पर विश्वास इतना कि इंटरनेट मीडिया की हर परीक्षा पास कर लोकप्रियता का आसमान छूने में सफल रहा। हम बात कर रहे हैं प्रयागराज के एक छोटे से गांव हंडिया के सूरज सिंह की। जिनकी पहचान अब मिस्टर टीएसके के रूप में होती है। जोश मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रेरक वक्ता से लेकर विभिन्न वर्गों के वीडियो अपलोड करने का उनका पैशन अब कैरियर बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्‍टर टीएसके यानी सूरज सिंह भदोही से आए प्रयागराज : सूरज सिंह यानी मिस्टर टीएसके मूल रूप से संत रविदास नगर यानी पहले के भदोही जिले के रहने वाले हैं। वहां के एक छोटे से गांव इटावा में 15 अगस्त 1995 को जन्म हुआ। कुछ समय बाद सूरज का परिवार प्रयागराज के हंडिया में आकर बस गया। यही से ही प्राथमिक शिक्षा, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब अभिनय के क्षेत्र में सूरज तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।

    पिता खेतों में करते हैं काम : दैनिक जागरण के साथ मुलाकात में सूरज सिंह ने अपने जीवन अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर खुलकर बातचीत की और अपनी शुरुआत से लेकर अब तक के सफर के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी। सूरज ने बताया कि उनके पिता आज भी खेतों में काम करते हैं और मूल रूप से वाह किसान ही हैं। पिता का साधारण और सादगी भरा जीवन हमेशा से उन्हें प्रभावित करता रहा और यही कारण है कि इतनी लोकप्रियता के बाद भी वह अभी भी बेहद सादगी से अपने जीवन को जीना पसंद करते हैं। पिता अभिमन्यु सिंह, मां सुनीता सिंह व एक भाई, एक बहन हैं।

    कैसे हुई शुरुआत : सूरज बताते हैं कि स्कूल के दिनों में नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे। अभिनय के क्षेत्र में शुरुआत से ही उनका बहुत रुझान था। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर का वीडियो बनाने लगे। इस बीच टिक टाक पर भी काफी वीडियो पोस्ट किया लेकिन, अचानक से टिक टाक बंद हुआ तो लगा अब क्या करेंगे। हार नहीं मानी सफर जारी रखा अपने अभिनय से संबंधित जो भी वीडियो बनाता उसे किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट करता। कुछ लोगों से सराहना मिलती। बहुत सारे लोग वीडियो को नकार देते लेकिन, इतना तो तय था कि मुझे आगे बढ़ना है, इसलिए वीडियो बनाना बंद नहीं किया। और आज जोश एप पर 5: 50 लाख से अधिक फालोवर हो चुके हैं और यह संख्या हर दिन बढ़ रही है।

    किस तरह की वीडियो बनाते हैं : सूरज सिंह यानी मिस्टर टीएसके ने अपने वीडियो के बारे में जानकारी साझा की बताया कि प्रेरक वक्ता के रूप में उनके वीडियो खासे पसंद किए जाते हैं । इसके अलावा शार्ट वीडियो मनोरंजक वीडियो और कविता आदि का भी वीडियो बनाकर वह पोस्ट करते हैं। ‌ सूरज के बोलने का तरीका ऊर्जावान है और लोग उनके वीडियो को देखकर प्रेरित होते है। सूरज के वीडियो अब जोश ऐप के अलावा ,इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर भी खासे पसंद किए जा रहे हैं।

    बॉलीवुड में गूंजे यूपी का नाम : सूरज बताते हैं कि उन्हें क्रिकेट खेलना और क्रिकेट देखना बहुत पसंद है। अभिनय और कविता उनका पैशन है। सपना है कि बॉलीवुड में यूपी का नाम गूंजे और उसके एक स्तंभ के रूप में उनका भी नाम शामिल हो। गरीबों अनाथ बच्चों के लिए काम करना। जानवरों के लिए बेहतर करने का प्रयास करना उनके जीवन का हिस्सा है।

    परिवार अब करता है सपोर्ट

    सूरज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब स्वजन भी सूरज को सपोर्ट करने लगे हैं। शुरुआत में हर कोई इसे समय की बर्बादी मान रहा था और अच्छे से पढ़ाई करने व अच्छी नौकरी करने के लिए सलाह देता था। आसपास के लोग भी सूरज का मजाक ही बनाते थे लेकिन, अपने धैर्य और इमानदारी से किए गए प्रयास ने सूरज को एक नई पहचान दे दी है। जोश ऐप के क्षितिज पर सफलता का सूरज अब चमक रहा है।