Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shuats Prayagraj: शुआट्स मतांतरण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 11:46 AM (IST)

    Shuats Prayagraj इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले में शुआट्स के निदेशक वाइस संचालर व प्रवक्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    शुआट्स मतांतरण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

     जागरण आनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। शुआट्स के निदेशक, वाइस संचालर व प्रवक्ता समेत 60 पर धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब इस मामले गिरफ्तारी से अंतरिम राहत और सुरक्षा की मांग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    पुलिस ने एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (डीम्ड विश्वविद्यालय) शुआट्स के निदेशक विनोद बीलाल, वाइस चांसलर आरबी लाल, इसके पुत्र डा. जोनाथन लाल, अजय लारेंस, प्रवक्ता रमाकांत दुबे, एसबी लाल, स्टीफेन पास, डेरिक डेनिस, रामचंद्र, देवीगंज चर्च के पादरी समेत 10 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध मतांतरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

    सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा

    सुल्तानपुर जिले के रहने वाले बहाउद्दीनपुर गांव में रहने वाले सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को वह काम के फतेहपुर आया तो उसकी मुलाकात खागा कोतवाली के सुजरही निवासी रामचंद्र से हुई। रामचंद्र ने कहा कि हिंदू धर्म छोड़कर मिशनरी धर्म अपना लो तो कोई काम नहीं करना पड़ेगा और शुआट्स संस्था नकद रुपये देकर पूरे परिवार का खर्च वहन करेगी। नौकरी भी नैनी स्थित एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय शुआट्स में लगवा दी जाएगी। इसके बाद वह उसे देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस चर्च ले गया। वहां पर अज्ञात पादरी से मुलाकात कराई। पादरी ने भी उपहार के साथ नगद रुपये देने की बात कही। जिनकी बातों में आकर वह पादरी के साथ नैनी, शुआट्स चला गया था।

    161 के तहत दर्ज हुए बयान

    पुलिस के अनुसार, सर्वेंद्र विक्रम सिंह की ओर से इस मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मंतातरण के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को 161 के तहत इस मामले में बयान दर्ज हो गए हैं, जबकि 164 के तहत शुक्रवार को बयान दर्ज होने हैं।