Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Subhash Chandra Bose की प्रपौत्री आज भी नजरबंद, Gyanvapi परिसर में पूजन में नहीं शामिल हो पाएंगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 10:23 AM (IST)

    प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सोमवार को पूजन कार्यक्रम होना है। ऐसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेताजी सुषाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को प्रयागराज के गेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है।

    प्रयागराज, जेएनएन। वाराणसी में ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित पूजन-अर्चन कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (Rajshree Choudhary) शामिल नहीं हो पाएंगी। उन्हें आज सोमवार को दिन भर प्रयागराज में पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में नजरबंद रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवापी परिसर में पूजन कार्यक्रम की समाप्ति पर ही राजश्री चौधरी को छोड़ा जाएगा : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आज सोमवार को पूजन कार्यक्रम होना है। ऐसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को छोड़ने पर शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसलिए वहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही उन्‍हें छोड़ा जा सकेगा।

    प्रयागराज जंक्‍शन पर राजश्री को ट्रेन से उतारकर गेस्‍ट हाउस में नजरबंद किया गया हे : उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज की पुलिस ने रविवार को नेताजी सुषाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नई दिल्‍ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन से उतारने के बाद गेस्ट हाउस में नजरबंद किया था। हिंदू संगठनों की ओर से उन्हें कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर आमंत्रित किया गया था। बहुत गोपनीय तरीके से उन्‍हें गेस्‍ट हाउस तक ले जाया गया था। रात तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी।