नए पुल पर छात्रों ने किया जाम लगाने का प्रयास
संसू नैनी अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया।

नए पुल पर छात्रों ने किया जाम लगाने का प्रयास
संसू, अटल बिहारी वाजपेयी नगर (नैनी) : अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर लेप्रोसी चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर हटाया। इसके बाद छात्र शहर पहुंचे और एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। छात्रों के विरोध को देखते हुए नैनी व छिवकी रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात रही।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में दो दर्जन से अधिक छात्र शुक्रवार सुबह नए यमुना पुल के लेप्रोसी चौराहे पर एकजुट हुए और नारेबाजी करने लगे। वे सड़क पर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद छात्र पैदल ही नए पुल पार कर शहर की ओर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद एसीएम प्रथम सौरभ भट्ट को छात्रों ने एक ज्ञापन सौंपा। वहीं छात्रों के जुलूस की सूचना पर एसडीएम करछना अमृता सिंह व सीओ करछना राजेश यादव भी वहां पहुंचे। छात्रों ने ज्ञापन सौंपने के बाद पैदल ही वापस नैनी की ओर लौटने लगे। छात्रों ने रास्ते भी योजना के विरोध के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का जुलूस मेवालाल की बगिया पर पहुंच कर समाप्त हो गया। पूरे रास्ते नैनी पुलिस उनके साथ लगी रही। वहीं छात्रों के विरोध को देखते हुए नैनी व छिंवकी स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स तैनात रही।
प्रदर्शन के चलते छह ट्रेनें निरस्त, कई देरी से आईं
अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर कई जिलों में हुए प्रदर्शन का विपरीत प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। इसके कारण प्रयागराज से गुजरने वाली छह ट्रेनें निरस्त हो गईं। वहीं, दर्जनभर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से आईं। अचानक ट्रेनों के निरस्त होने व देरी से चलने से यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। वहीं, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने पर बसों से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ गई। अग्निपथ योजना को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के चलते प्रयागराज रामबाग से होकर जाने वाली 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-रामबाग विशेष अनारक्षित ट्रेन, 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, 12435 जयनगर-आनंद विहार, 12353 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, वीआइपी ट्रेन 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत भी डेढ़ घंटे देरी से प्रयागराज पहुंची।
मजदूर संगठन ने किया अग्निपथ योजना का विरोध
नार्थ सेंट्रल रेलवे मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर सेना में होने वाले अग्निवीरों की भर्ती का विरोध किया। संगठन के अध्यक्ष रूपम पांडेय ने कहा कि भर्ती के चार साल बाद देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी की जाएगी। इसके कारण युवा दर-दर भटकने को विवश होंगे। बैठक में सभाजीत चौबे, विपुल, पंकज, उमेश, राजीव मौजूद रहे।
अग्निपथ योजना के विरोध में फूंका केंद्र सरकार का पुतला
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को समाजवादी छात्रसभा के नेताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करके केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इसकी भनक लगने पर इवि परिसर और छात्रावासों के बाहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। अग्निपथ योजना को लेकर सेना में भर्ती के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे युवकों में खासी नाराजगी है। स्थायी के बजाय महज चार साल की नौकरी पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को छात्रनेता अजय यादव सम्राट के साथ दर्जनों छात्र इवि के छात्रसंघ भवन पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में वहां मौजूद छात्र नेताओं ने केंद्र सरकार पुतला बनाया और फूंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।