Allahabad University के छात्रों ने तोड़ा साइंस फैकल्टी के गेट का ताला, पुलिस की मौजूदगी में किया हंगामा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के कटरा की तरफ बने गेट का ताला उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया। इवि प्रशासन ने दोबारा ताला जड़ दिया तो हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों की भीड़ जुट गई। विवाद होता देख सीओ एसीएम प्रथम सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के कटरा की तरफ बने गेट का ताला उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया। इवि प्रशासन ने फिर से ताला जड़ दिया तो हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों की भीड़ जुट गई। विवाद होता देख सीओ, एसीएम प्रथम सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। छात्रों ने चेतावनी दी कि गुरुवार दोपहर तक ताला खुलने का आदेश नहीं आया तो वे फिर से ताला तोड़ देंगे।
हफ्ते भर पहले इवि ने कटरा की ओर से गेट बंद कर लगा दिया था ताला
इवि ने एक सप्ताह पूर्व कटरा की ओर से प्रवेशद्वार को बंद करते हुए ताला लगा दिया था। साथ ही शिक्षक छात्रों के लिए थार्नहिल रोड साइड गेट से प्रवेश की अनुमति दी थी। इसको लेकर छात्रों में नाराजगी थी। बुधवार को मुस्लिम बोर्डिंग हाऊस के छात्रों ने दोपहर 12 बजे ताला तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने के शाम को फिर से ताला लगा दिया गया। शाम को छात्र एकजुट होकर विज्ञान संकाय पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
इसकी सूचना पर इवि प्रशासन, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि यह गेट खोला जाए। इवि प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत गेट खोलने से इनकार कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इवि प्रशासन ने साफ कर दिया कि गेट बंद करने के फैसले को नहीं बदलेगा। हंगामा दो घंटे तक चलता रहा। बाद में छात्र वहां से चले गए और चेतावनी दे गए कि वे गुरुवार को फिर से ताला तोड़ने आएंगे। इवि प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।