Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University के छात्रों ने तोड़ा साइंस फैकल्टी के गेट का ताला, पुलिस की मौजूदगी में किया हंगामा

    By mritunjay mishraEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:03 PM (IST)

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के कटरा की तरफ बने गेट का ताला उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया। इवि प्रशासन ने दोबारा ताला जड़ दिया तो हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों की भीड़ जुट गई। विवाद होता देख सीओ एसीएम प्रथम सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के कटरा की तरफ बने गेट का ताला उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के कटरा की तरफ बने गेट का ताला उपद्रवी छात्रों ने तोड़ दिया। इवि प्रशासन ने फिर से ताला जड़ दिया तो हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों की भीड़ जुट गई। विवाद होता देख सीओ, एसीएम प्रथम सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। छात्रों ने चेतावनी दी कि गुरुवार दोपहर तक ताला खुलने का आदेश नहीं आया तो वे फिर से ताला तोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हफ्ते भर पहले इवि ने कटरा की ओर से गेट बंद कर लगा दिया था ताला

    इवि ने एक सप्ताह पूर्व कटरा की ओर से प्रवेशद्वार को बंद करते हुए ताला लगा दिया था। साथ ही शिक्षक छात्रों के लिए थार्नहिल रोड साइड गेट से प्रवेश की अनुमति दी थी। इसको लेकर छात्रों में नाराजगी थी। बुधवार को मुस्लिम बोर्डिंग हाऊस के छात्रों ने दोपहर 12 बजे ताला तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने के शाम को फिर से ताला लगा दिया गया। शाम को छात्र एकजुट होकर विज्ञान संकाय पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

    इसकी सूचना पर इवि प्रशासन, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि यह गेट खोला जाए। इवि प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत गेट खोलने से इनकार कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इवि प्रशासन ने साफ कर दिया कि गेट बंद करने के फैसले को नहीं बदलेगा। हंगामा दो घंटे तक चलता रहा। बाद में छात्र वहां से चले गए और चेतावनी दे गए कि वे गुरुवार को फिर से ताला तोड़ने आएंगे। इवि प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner