Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University: छात्रसंघ बहाली की मांग कर रहे छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों पर भड़के

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 04:40 PM (IST)

    छात्रनेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह बता देना चाहते हैं कि प्रशासन नाकारा हो चुका है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए छात्रों के ऊपर हमला कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का अनशन जारी है।

    प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रनेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के लिए 243वें दिन भी अनशन जारी रहा। छात्रों से दुर्व्‍यवहार का आरोप लगाते हुए अनशनकारी इविवि के प्रशासनिक अफसरों पर भड़क गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों से किया गया था दुर्व्‍यवहार

    अनशन स्थल पर लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे छात्रों पर बलपूर्वक दुर्व्‍यवहार किया गया था। अनशनकारियों ने इसकी निंदा की। छात्रनेता हरिकेश हैरी व दुर्गेश मुरारी ने कहा जिस प्रकार से लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे छात्रों के ऊपर विश्वविद्यालय प्रशासन जानलेवा हमला करवाता है व उनको विश्वविद्यालय में घसीटकर बाहर धकेलने का काम करता है। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह बता देना चाहते हैं कि प्रशासन नाकारा हो चुका है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए छात्रों के ऊपर हमला करवाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को शिक्षा से वंचित करने का काम कर रहा है, इन्हें तत्काल लाइब्रेरी खोल देना चाहिए। 

    वायरल हुआ था वीडियो

    दो दिन पहले कुछ छात्र पुस्तकालय खोले जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए थे। सूचना मिलने पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार और सुरक्षाधिकारी अजय सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि वह छात्रों से दुर्व्‍यवहार  करने लगे। इस दौरान वीडियो बना रहे एक छात्र को भी डांटकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। कुछ ही देर बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। 

    इन्होंने भी दिया समर्थन

    राहुल पटेल, शिवबली यादव, नवनीत यादव, मसूद अंसारी, श्रवण यादव, अभिषेक यादव, अभय प्रताप, गोलू पासवान, यशवंत यादव, उत्तम, आकाश यादव, सुधीर यादव, चंदन चौधरी, कुंदन कुमार, प्रकाश सिंह, अनिकेश यादव, अभिषेक द्विवेदी, श्याम त्रिपाठी, सुजीत मल्ल, सत्येंद्र यादव, आशीष आर्या आदि उपस्थित रहकर समर्थन दिया।