Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam : इंटरमीडिएट में हिंदी के पेपर को लेकर टेंशन न लें, यह टिप्स आएगी आपके काम Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 11:46 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा में टिप्‍स देने के लिए दैनिक जागरण ने गुरुमंत्र कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें विषय विशेषज्ञ ने इंटरमीडिएट में हिंदी के पेपर को लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board Exam : इंटरमीडिएट में हिंदी के पेपर को लेकर टेंशन न लें, यह टिप्स आएगी आपके काम Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। इंटरमीडिएट (यूपी बोर्ड) में हिंदी का पेपर कितने अंक का होगा, किस खंड से ज्यादा प्रश्न आएंगे, किस तरह के सवाल आएंगे, अच्छे अंक पाने के लिए कैसे तैयारी करें...। इन जैसे तमाम सवाल इन दिनों यूपी बोर्ड के परिक्षार्थियों के जेहर में उठ रहे हैं। जी हां, यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को लेकर विद्यार्थी टेंशन में हैं। उन्हें परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि दैनिक जागरण ऐसे विद्यार्थियों के शंका का समाधान कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के फोन इन कार्यक्रम गुरुमंत्र में अनुपम परिहार ने दिए टिप्स

    दैनिक जागरण के फोन इन कार्यक्रम 'गुरुमंत्र' में आज हम आपको एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में हिंदी विषय के प्रवक्ता अनुपम परिहार से मिलवाएंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा के संबंध में उठने वाले ढेरों जिज्ञासाओं का समाधान किया। परीक्षा के लिए समय कम है, इसलिए उन्होंने विद्यार्थियों को कई सुझाव भी दिए मसलन छोटे-छोटे सेट बनाकर समय सारिणी का निर्धारण करके पढ़ें, निबंध लिखने का अभ्यास करें आदि।

    100 नंबर के प्रश्नपत्र में होंगे 14 खंड

     एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में हिंदी विषय के प्रवक्ता अनुपम परिहार ने बताया कि ङ्क्षहदी का प्रश्नपत्र 100 नंबर का होगा। इसमें 14 खंड होंगे। हिंदी साहित्य से पांच नंबर के पांच बहुविकल्पीय और इतिहास से इतने ही अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। गद्यांश और काव्यांश पर आधारित पांच-पांच प्रश्न 10-10 नंबर, लेखक और कवि का साहित्यिक परिचय क्रमश: पांच और 10 नंबर, कहानी पर आधारित कथानक अथवा समीक्षा पांच नंबर का होगा। खंड काव्य पर आधारित प्रश्न पांच, संस्कृत गद्यांश संधि सहित अनुवाद और श्लोक सात, लोकोक्ति व मुहावरा दो, संधि विच्छेद और विभक्ति तीन-तीन, युग्म, एक शब्द के दो अर्थ, दो वाक्य शुद्ध दो-दो, वाक्यांश के लिए एक शब्द एक अंक, रस, छंद और अलंकार दो-दो, पत्र शिकायती, आवेदन आदि छह और निबंध नौ अंक का होगा।

    अनुपम बोले, नाटक पर नहीं आएगा सवाल, पाठ्यक्रम से समाप्त हो चुका है

    पाठ्यक्रम से नाटक खत्म हो गया है, इसलिए अब इस पर सवाल नहीं आएगा। आलोक वृत्त में गांधीजी का चरित्र चित्रण करने के लिए सवाल आ सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न, निबंध, रस, छंद, अलंकार को अच्छे से तैयार कर लें। वर्तनी शुद्ध रहे, विराम, चिह्न सही रहे तो अच्छे अंक मिलने में दिक्कत नहीं होगी।

    परेशान न हों, याद न होने पर दो-तीन बार लिखें

    विषय पर पकड़ न होने से घबराएं नहीं। याद न होने पर दो-तीन बार लिखें तो दिमाग में जरूर बैठ जाएगा। गद्यांश का अनुवाद संस्कृत में आएगा। विभक्ति परिचय एक-एक नंबर का आएगा। साहित्यिक सौंदर्य लिखने का झंझट खत्म हो गया है।

    इन टॉपिक पर आ सकते हैं निबंध

    अनुच्छेद 370 की समाप्ति-एक ऐतिहासिक निर्णय, आतंकवाद: एक वैश्विक चुनौती, स्वच्छता व मानव जीवन, वैश्विक तापमान एक चुनौती, पढ़ें बेटियां, आर्कटिक महासागर, बढ़ें बेटियां, मेरा प्रिय खेल, मेरा प्रिय लेखक या कवि पर निबंध आ सकता है। निबंध को रटकर नहीं लिखकर करें तैयार।

    इन पर आ सकता है जीवन परिचय

    जीवन परिचय (गद्य में) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी, हरिशंकर परसाई, (कवि में) जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा और रामधारी सिंह दिनकर पर लिखने को आ सकता है। जीवन परिचय तीन-तीन का ग्रुप बनाकर पढ़ेंगे तो एक जरूर आ जाएगा। शब्द सीमा 80 रहेगी। जीवन परिचय में साहित्यिक योगदान के बारे में ही पूछा जाएगा।

    कुछ अन्य सुझाव

    परीक्षार्थी स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, बाहर की चीजें न खाएं और पीएं, मच्छरदानी लगाकर सोएं और पूरी नींद लें, हिंदी साहित्य के इतिहास का चार्ट बना लें और जहां पढ़ते हैं, वहां उसे चिपका दें, गाइड या प्रश्न बैंक से कदापि न पढ़ें, पाठ्य पुस्तक से ही नोट्स बनाकर पढ़ें।

    आज भौतिक विज्ञान के विशेषज्ञ से फोन पर करें सवाल

    इंटरमीडिएट परीक्षा में भौतिक विज्ञान विषय को लेकर परीक्षार्थियों के मन में किसी तरह की शंकाएं हैं तो सोमवार को दैनिक जागरण कार्यालय में फोन इन कार्यक्रम 'गुरुमंत्र' में एक्सपर्ट से सवाल कीजिए। पूछिए कि कैसा आएगा पर्चा, कितने अंक के होंगे कौन से सवाल, कैसे करें तैयारी और कैसे निर्धारित अवधि में हल करें पूरा सवाल, जिससे अच्छे अंक मिलें। दोपहर 12 से एक बजे के बीच दैनिक जागरण कार्यालय में फोन पर उपलब्ध रहेंगे बीबीएस इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान विषय के प्रवक्ता डॉ. आशीष सिंह।

    इन नंबरों पर करें फोन

    0532-2255100, 0532-2408428