Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के हालैंड हाल हास्‍टल में छात्र ने आत्‍महत्‍या किया, सुसाइड नोट में बताया कारण

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 12:03 PM (IST)

    छात्र के आत्‍महत्‍या की सूचना मिलने पर संबंधित थाने की फाेर्स पहुंची। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में तीन दोस्तों का नाम लिखा था और एक लड़की का भी जिक्र किया था। उसकी शादी होने के बाद यह कदम उठाया।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल छात्रावास में आत्‍महत्‍या करने वाले छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में एक छात्र ने आत्‍महत्‍या कर लिया। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के हालैंड हास्‍टल के कमरे में सोमवार की देर रात शोध छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया। अन्‍य छात्रों को आत्‍महत्‍या का पता तो उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतार कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। कमरे की तलाशी में पुलिस को छात्र का सुसाइड नोट मिला। इसमें आत्‍महत्‍या के कारण का जिक्र किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा जनपद का रहने वाला था संजय पटेल

    संजय पटेल पुत्र अरविंद निवासी ग्राम पलानी पोस्ट बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा का रहने वाला था। वह हालैंड हाल छात्रावास के कमरा नंबर 77 में रहता था। संजय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एमए की पढ़ाई उत्‍तीर्ण की थी। इसके बाद वह वर्तमान समय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कालर छात्र था। वह प्राचीन इतिहास विभाग से शोध कर रहा था। संजय पटेल ने हालैंड हाल छात्रावास में सोमवार की रात करीब एक बजे आत्महत्या किया। प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

    सुसाइड नोट में एक लड़की का भी जिक्र

    छात्र के आत्‍महत्‍या की सूचना मिलने पर संबंधित थाने की फाेर्स पहुंची। पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में तीन दोस्तों का नाम लिखा था और एक लड़की का भी जिक्र किया था। उसकी शादी होने के बाद यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में दोस्तों से कहा गया है कि वह परिवार का ख्याल रखें। अंत में नेहा वेड्स संजय लिखा है।

    फंंदे पर लटककर वृद्धा ने दी जान

    प्रयागराज के चक मुंडेरा मोहल्ले में रहने वाली 65 वर्षीय रमापति ने फंदे पर लटककर जान दे दी। खुदकशी का कारण साफ नहीं है, लेकिन पुलिस पारिवारिक वजह मान रही है। बताया जाता है कि रमापति के पति का निधन हो चुका है। वह घर में बेटे, बहू के साथ रहती थी। मुंडेरा मंडी में कुछ काम भी करती थी। जब घर में कोई नहीं था तो वह दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गई। कुछ देर बाद दूसरे कमरे में मौजूद नातिन वहां पहुंची तो चीख उठी। धूमनगंज पुलिस भी पहुंच गई और छानबीन की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है।