State University: राज्य विश्वविद्यालय में PHD के 18 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी
प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नवंबर में अधिसूचना जारी करेगा। राज्य विश्वविद्यालय ने प्रयागराज कौशांबी प्रतापगढ़ और फतेहपुर में 18 शोध केंद्रों में कला विज्ञान और वाणिज्य के 18 विषय शामिल हैं। राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति बोले कि जल्द दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय नवंबर माह में 18 विषयों में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। 12 विषयों में सीटों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है और 8 विषयों में सीटों की स्थिति का आकलन कुछ दिनों में हो जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय ने प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में 18 शोध केंद्र बनाए हैं। इन शोध केंद्रों को विद्वत परिषद और कार्यपरिषद से मंजूरी भी मिल चुकी है।
प्रयागराज परिक्षेत्र के शोध केंद्र : राज्य विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नवंबर में अधिसूचना जारी करेगा। राज्य विश्वविद्यालय ने प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में 18 शोध केंद्रों में कला विज्ञान और वाणिज्य के 18 विषय शामिल हैं।
कुछ विषयों में सीट बढ़ेंगी : पीएचडी प्रवेश परीक्षा से पहले राज्य विश्वविद्यालय सीट मैट्रिक्स तैयार कर रहा है। कुछ विषयों में शोध गाइड के नाम जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में इन विषयों में सीटें बढ़ जाएंगी। इन बढ़ी हुई सीटों के आधार पर राज्य विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू कर देगा। राज्य विश्वविद्यालय की पहली पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होगी।
क्या कहते हैं राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति : राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को लेकर राज्य विश्वविद्यालय दिशा निर्देश जारी करेगा। इससे पहले कुछ औपचारिकताएं हैं, जिनको पूरा किया जा रहा है। जिन विषयों में पीएचडी होनी है उनमें एमए इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व कृषि से संबंधित विषय शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।