SSC CHSL 2022: यूपी और बिहार के नौ शहरों में 41 केंद्रों पर होगी एसएससी की परीक्षा, 13016 अभ्यर्थी होंगे शामिल
SSC CHSL 2022 सीएचएसएल-2022 की टियर-2 परीक्षा 26 जून को दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा में यूपी और बिहार के 13016 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अब टियर-2 परीक्षा के साथ ही कौशल परीक्षण कराकर अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 26 जून को आयोजित कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2022 की टियर-2 परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के नौ शहरों में 41 केंद्र बनाए गए हैं। इन केद्रों पर 13016 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनका प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी। इसी के साथ परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। पूर्व में सीएचएसएल की दो परीक्षा के बाद कौशल परीक्षण कराया जाता था। उसमें सफल होने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच होती थी। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब टियर-2 परीक्षा के साथ ही कौशल परीक्षण कराकर अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए ऐसा बदलाव किया गया है।
टियर-1 परीक्षा में सफल हुए थे देशभर के 40,224
सीएचएसएल-2022 की टियर-1 परीक्षा में देशभर के 40,224 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 13016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों की टियर-2 परीक्षा 26 जून को सुबह नौ से 11:15 बजे तक होगी। इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर दो से 2:40 बजे तक डाटा इंट्री आपरेटर और टाइपिंग का टेस्ट होगा। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 4522 पदों पर नौकरी मिलेगी।
इन शहरों में बनाए गए केंद्र
यूपी के चार और बिहार के पांच शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रयागराज और कानपुर में सात-सात, लखनऊ में आठ और मेरठ में एक केंद्र बनाया गया है। वहीं बिहार के पटना में 12, मुजफ्फरपुर में तीन, आरा, भागलपुर और पूर्णिया में एक-एक केंद्र बनाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।