Move to Jagran APP

Sports News: प्रयागराज में खेलकूद गतिविधियां जोरों पर, पढ़िए टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट की खबरें

प्रयागराज में खेलकूद गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम हो या इलाहाबाद जिमखाना और अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स और परेड मैदान हर जगह क्रिकेट बैडमिंटन टेनिस समेत अन्य खेलकूद की प्रतियोगिताएं सुबह से रात तक हो रही हैं

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 01:28 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 01:28 PM (IST)
Sports News: प्रयागराज में खेलकूद गतिविधियां जोरों पर, पढ़िए टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट की खबरें
प्रयागराज में रोज क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन समेत अन्य खेल की कई प्रतियोगिताएं हो रही हैं

प्रयागराज, जेएनएन।  इलाहाबाद जिमखाना टेनिस एकेडमी में रविवार को श्री सत्य प्रकाश मालवीय मेमोरियल जिला स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ कर्नल दिनेश शर्मा व संगीता मालवीय ने किया। बालक अंडर 12 क्वार्टर फाइनल में हनुमंत यादव ने श्रेयष को 6-2 से, तेजस दयाल ने श्रेयष वर्मा को 6-3 से, किंजलक श्रीवास्तव ने आरूष को 6-4 से, मानस मिश्रा ने रीशांत जयसवाल को 7-5 से हराया। अंडर 14 में अभ्युदय सिंह ने आयुष सिंह को 6-1 से, तेजस दयाल ने अंश शुक्ला को 6-3 से, किंजलक श्रीवास्तव ने यश चंद्रा को 6-4, रीशांत जयसवाल ने शार्दुल मिश्रा को 7-5 से हरया।

loksabha election banner

बालिका अंडर 14 में जमजम अजीज ने स्वीटी राव को 6-2, अनाया श्रीवास्तव ने आन्हा शाहिद को 6-1, नीति दुबे ने नैना को 6-3, द्रुति दुबे ने कृतिका को 6-2 से हराया। आयोजक सैफ इकबाल ने स्वागत किया।

प्रखर,  शिवांशी, शुभम, आशुतोष, अमृता ने जीते मैच

प्रयागराज : मेजर रंजीत सिंह स्पोर्टस् कांप्लेक्स में फ्रेंडली बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें बालक अंडर 13 में प्रखर तिवारी, शिवांशी सिंह विजेता बने। अंडर 15 में प्रखर तिवारी, आर्शी मिश्रा, डबल में मो. ताज व अभिषेक विजेता बने। अंडर 17 में शौम्य प्रकाश यादव, आर्शी मिश्रा, डबल में शुभम व अभिषेक, अंशु चौरसिया व अमृता चौरसिया ने जीत दर्ज की। अंडर 19 में आशुतोष चौहान, अंजुल पटेल, डबल में आशुतोष व दिव्यांशु विजयी रहे। पुरुष एकल में अनुराग सिंह, महिला एकल में अंजुल पटेल डबल में सी जान वैशाली व के साई पवन विजेता बने। अन्य वर्ग के विजेताओं में अरविंद मोहन, पीवी शुदेवन, ऐबेनेजर शैमुअल, अरविंद मोहन, संतोष गुप्ता शामिल रहे। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कर्यक्रम में लोकेश सिंह, संतोष सिंह, रिषभ अग्रहरी आदि ने सहयोग दिया।

अनूप गोरिन्का व एस सुधाकर की जीत

प्रयागराज : अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल प्रतियोगिता में लान टेनिस के मैच हुए। पुरुष वर्ग एकल में एस सुधाकर, डबल में सुधाकर व अनूप गोरिन्का ने मैच जीता। महिला एकल में प्राना, डबल में प्राना व राजेश्वरी ने जीत दर्ज की। ओपन वर्ग पुरुष एकल में अनूप गोरिन्का, डबल में सुधीर अग्नि व एमजे स्वरूप ने जीत दर्ज की।

साई ए, चौधरी बी, भानु ए व दौलत हुसैन को पूर्ण अंक

प्रयागराज : डा. रवि वर्मा अंडर -19 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में चार मैच हुए। पहला मैच केपी कालेज मैदान पर हुआ। विराट स्पोर्ट्स क्लब ने 36.1 ओवर में 173 रन बनाए। विराट जायसवाल ने 27 रन देकर चार व शुभ शर्मा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब बी ने 30.4 ओवर में मैच जीत लिया। मो. फैजान ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। सुधीर सोनकर, शिशिर मेहरोत्रा ने अंपायरिंग व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

दूसरा मैच डीपीएस मैदान पर हुआ। भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ए ने 37.4 ओवर में 235 रन बनाए। राम आसरे यादव 96 रनों की पारी खेली। राम वर्मा ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में सेंट जान्स क्रिकेट क्लब 21.1 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। अखिल कुमार कश्यप ने 8 रन देकर व अभिषेक विश्वकर्मा ने 14 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। राजीव कुशवाहा, विपिन केशरवानी ने अंपायरिंग, मो. सैफ ने स्कोरिंग की।

तीसरा मैच भवम मैदान पर हुआ। भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब बी ने 39.3 ओवर में 96 रन बनाए। मो. अली खान ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में दौलत हुसैन इंटर कालेज ने 19 ओवर में मैच जीत लिया। हितेश श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा ने अंपायरिंग, सजल पांडेय ने स्कोरिंग की।

चौथा मैच त्रिवेणी मैदान पर हुआ। साई क्रिकेट क्लब ए ने 37.4 ओवर में 198 रन बनाए। उज्ज्वल मित्तल ने 67 रन बनाए। अथर्व यादव ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में त्रिवेणी क्रिकेट क्लब 33.3 ओवर में 141 रन पर आल आउट हो गया। सुधांशु केसरवानी ने 16 रन व नीतीश तिवारी ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। अजय सिंह, श्याम यादव ने अंपायरिंग, शक्तिजीत पटेल ने स्कोरिंग की।

प्रयाग जिमखाना वंडर्स एकादश ने जीता मैच 

प्रयागराज : राज गार्डन ट्राफी द्वारा आयोजित स्व. फरहत अली वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच हुए। एमआईसी मैदान पर डीई आफिस ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए। गौरव तिवारी ने 52, कमेश ने 46 रन का योगदान दिया। जवाब में वंडर्स एकादश ने 16.5 ओवर में मुमताज की 92 रनों की पारी के दम पर मैच जीत लिया। अंपायरिंग मो. आरिफ, रविन्द्र आनंद व स्कोरिंग अंकित पांडेय ने की।

डीएसए मैदान पर प्रयाग जिमखाना ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इश्तियाक अली ने 57, शैलेंद्र सिंह ने 48 रन का योगदान दिया। जवाब में रेलवे विद्युतीकरण 19.5 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। मनोज यादव ने 3 विकेट चटकाए। धीरज अवस्थी, राहुल सिंह ने अंपायरिंग और स्कोरिंग गौरव विजय ने की।

सेमीफाइनल में पहुंची जय सेल्स वारियर्स

प्रयागराज : प्रयागराज टी-20 क्रिकेट लीग में रविवार को खेल गांव पब्लिक स्कूल मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। केएस स्पोर्ट्स ने 18 ओवर में 102 रन बनाए। पवन कुमार वर्मा ने 55 रन का योगदान दिया। जवाब में जय सेल्स वारियर्स ने 12.2 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। इमरोज़ ने 56 व कौशिक पाल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली।

ओपन जिला वालीबाल चैंपियनशिप आज से

प्रयागराज : कृषि विश्वविद्यालय नैनी ग्राउंड पर 70 वीं सीनियर ओपन जिला वालीबाल चैंपियनशिप 22 नवंबर से होगी। जिला वालीबाल संघ के महासचिव आरपी शुक्ल ने बताया कि सभी टीमों को सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.