Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजूर तैयार है, गोदाम में रखा है, पैगाम मिलते ही डिलेवरी होगी...आतंकियों के कोड वर्ड को खुफिया तंत्र ने किया ट्रेस

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 04:01 PM (IST)

    खुफिया एजेंसी और स्पेशल सेल को 10 सितंबर को जानकारी हुई थी कि कुछ आतंकी बड़े धमाके के फिराक में हैं। इसमें अबूबकर ओसामा जान मोहम्मद आमिर का नाम सामने आया। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी को अबूबकर और ओसामा जिन मोबाइल नंबर से बातचीत करते थे वह मिल गया।

    Hero Image
    पाकिस्‍तानी आइएसआइ से जुड़े आतंकियों के चार मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने के बाद खुफिया एजेंसियों को सफलता मिली।

    प्रयागराज, [राजेंद्र यादव]। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आइएसआइ) व अंडरवर्ल्‍ड से जुड़े आतंकियों तक पहुंचने के लिए स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चार फोन नंबरों को खुफिया तंत्र ने ट्रेस किया तो इस पर एक ही बात सामने आई। बातचीत करने वालों ने दुआ सलाम करने के बाद सिर्फ तीन लाइन की ही बात की। ‘खजूर तैयार है..., गोदाम में रखा है..., पैगाम मिलते ही डिलेवरी होगी...। '

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया एजेंसी और स्‍पेशल सेल को आतंकियों का मोबाइल नंबर मिला

    खुफिया एजेंसी और स्पेशल सेल को 10 सितंबर को जानकारी हुई थी कि कुछ आतंकी बड़े धमाके के फिराक में हैं। इसमें अबू बकर, ओसामा, जान मोहम्मद, आमिर का नाम सामने आया। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी को अबूबकर और ओसामा जिन मोबाइल नंबर से बातचीत करते थे, वह मिल गया। इन दोनों नंबरों को ट्रेस किया गया। दोनों में जो बातचीत हुई वह सिर्फ इतनी थी कि खजूर तैयार है, गोदाम में रखा है, पैगाम मिलते ही डिलेवरी होगी। इन दोनों की जान मोहम्मद और आमिर के नंबर पर भी यही बात हुई।

    प्रयागराज के जीशान से भी वही कोड वर्ड दोहराया गया

    13 सितंबर को इन लोगों ने मूलचंद्र उर्फ लाला और इसी दिन प्रयागराज के करेली में रहने वाले जीशान से जब वार्ता की तो यही बात दोहराई गई। इसके बाद साफ हो गया कि इन्हीं चंद लाइनों में सब कुछ छिपा है। स्पेशल सेल ने इन आतंकियों को ट्रेस किया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

    खजूर यानी विस्‍फोटक था

    सूत्रों के मुताबिक जब इन सभी से इन तीन शब्दों के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि खजूर यानी विस्फोटक था। गोदाम में उसे रखने की बात कही गई थी और इसका इस्तेमाल तभी किया जाता, जब आदेश दिया जाता।

    comedy show banner
    comedy show banner