Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी प्रयागराज की सड़कों की गुणवत्ता परख रहे एमएनएनआइटी के एक्सपर्ट ताकि रहे न कोई कमी

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 08:43 AM (IST)

    करोड़ों रुपये की लागत से शहर की 14 सड़कों को तैयार किया जा रहा है। 10 सड़कें तैयार हो गई हैं। चार सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्ण की जा चुकी सड़कों में से तीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच एमएनएनआइटी के विशेषज्ञ करने पहुंचे।

    Hero Image
    तैयार सड़कों में से तीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच एमएनएनआइटी के विशेषज्ञ करने पहुंचे।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। स्मार्ट सिटी के तहत पीडीए की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से शहर की 14 सड़कों को तैयार किया जा रहा है। इसमें से 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। चार सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्ण की जा चुकी सड़कों में से तीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच एमएनएनआइटी के विशेषज्ञ करने पहुंचे। प्रो. आरपी तिवारी अपनी टीम के साथ पन्ना लाल रोड, कूपर रोड और स्ट्रैची रोड की गुणवत्ता उपकरणों के माध्यम से परखा। सड़कों में मान के अनुसार सामग्री लगाई गई है या नहीं इसकी जांच के लिए सड़कों की खोदाई कर नमूने साथ ले गए। इसकी रिपोर्ट कुछ समय बाद आएगी। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एम के मिश्र ने बताया कि अन्य सड़कों का परीक्षण भी जल्द किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेडियम और मेडिकल पार्क के लिए अधिग्रहीत जमीन पर अवैध कब्जा

    प्रयागराज : प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर सोरांव के रामनगर उमरी में 185 बीघा अधिग्रहण हुई सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं ने फिर से कब्जा शुरू कर दिया है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मधुर श्याम ने जिलाधिकारी संजय खत्री को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। मधुर ने बताया कि इस जमीन को 20 वर्षों से कब्जा किया गया था। उनके प्रयास से 24 फरवरी को यह जमीन इंटरनेशनल स्टेडियम व मेडिकल उपकरण पार्क निर्माण के लिए अधिग्रहित हुई थी। लेकिन, प्रशासन ने जमीन की देखभाल नहीं कि और न ही कोई प्रोजेक्ट शुरू हो सके, जिसके कारण भू-माफियाओं ने फिर से इस पर छोटे-छोटे टुकड़ों में कब्जा करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।