स्मार्ट सिटी प्रयागराज की सड़कों की गुणवत्ता परख रहे एमएनएनआइटी के एक्सपर्ट ताकि रहे न कोई कमी
करोड़ों रुपये की लागत से शहर की 14 सड़कों को तैयार किया जा रहा है। 10 सड़कें तैयार हो गई हैं। चार सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्ण की जा चुकी सड़कों में से तीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच एमएनएनआइटी के विशेषज्ञ करने पहुंचे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। स्मार्ट सिटी के तहत पीडीए की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से शहर की 14 सड़कों को तैयार किया जा रहा है। इसमें से 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। चार सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्ण की जा चुकी सड़कों में से तीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच एमएनएनआइटी के विशेषज्ञ करने पहुंचे। प्रो. आरपी तिवारी अपनी टीम के साथ पन्ना लाल रोड, कूपर रोड और स्ट्रैची रोड की गुणवत्ता उपकरणों के माध्यम से परखा। सड़कों में मान के अनुसार सामग्री लगाई गई है या नहीं इसकी जांच के लिए सड़कों की खोदाई कर नमूने साथ ले गए। इसकी रिपोर्ट कुछ समय बाद आएगी। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एम के मिश्र ने बताया कि अन्य सड़कों का परीक्षण भी जल्द किया जाएगा।
स्टेडियम और मेडिकल पार्क के लिए अधिग्रहीत जमीन पर अवैध कब्जा
प्रयागराज : प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर सोरांव के रामनगर उमरी में 185 बीघा अधिग्रहण हुई सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं ने फिर से कब्जा शुरू कर दिया है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मधुर श्याम ने जिलाधिकारी संजय खत्री को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। मधुर ने बताया कि इस जमीन को 20 वर्षों से कब्जा किया गया था। उनके प्रयास से 24 फरवरी को यह जमीन इंटरनेशनल स्टेडियम व मेडिकल उपकरण पार्क निर्माण के लिए अधिग्रहित हुई थी। लेकिन, प्रशासन ने जमीन की देखभाल नहीं कि और न ही कोई प्रोजेक्ट शुरू हो सके, जिसके कारण भू-माफियाओं ने फिर से इस पर छोटे-छोटे टुकड़ों में कब्जा करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।