Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST News: ईंट भट्ठा पर लगेगी छह से 12 प्रतिशत जीएसटी, पहले लगता था एक प्रतिशत टैक्स

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 10:35 AM (IST)

    भट्ठा पर छह से 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। भट्ठा कारोबारी को दोनों जीएसटी दर में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया गया है। छह प्रतिशत जीएसटी का विकल्प चुनने वालों को आइटीसी का लाभ मिलेगा जबकि 12 प्रतिशत टैक्स कंपोजीशन योजना न चुनने वाले कारोबारी को देना होगा।

    Hero Image
    ईंट भट्ठा पर अब छह से 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। ईंट भट्ठा पर अब छह से 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इसमें ईंट भट्ठा कारोबारी को दोनों जीएसटी दर में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया गया है। छह प्रतिशत जीएसटी का विकल्प चुनने वालों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ मिलेगा। जबकि 12 प्रतिशत टैक्स कंपोजीशन योजना न चुनने वाले कारोबारी को देना होगा। उक्त बातें शुक्रवार को ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान अपर आयुक्त ज्योस्त्ना पांडेय अपर आयुक्त ने कारोबारियों से कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में ईंट भट्ठे पर एक प्रतिशत टैक्स ही लगता था, लेकिन यह पुरानी व्यवस्था खत्म हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईंट भट्ठों की गणना और स्टाक की जांच के लिए बनेगी टीम

    समाधान योजना में कर की गिरावट, शून्य का रिटर्न दाखिल, कारोबारियों के रिटर्न फाइल न करने के कारण पर चर्चा हुई। कारोबारियों ने बताया कि कर की दर बढ़ने से मांग में कमी आई है। कई कारोबारी जान बूझकर रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण समस्या बढ़ी है।

    भट्ठा निर्माताओं की गणना और स्टाक की जांच के लिए टीम गठित होगी

    अपर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही भट्ठा निर्माताओं की गणना, स्टाक की जांच के लिए टीम गठित होगी। उन्होंने नियमों का पालन करने वालों को भयमुक्त माहौल में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान आनंद कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्रेड टू, बाल कृष्ण, आरती कुमारी, एके गौतम, मनोज त्रिपाठी, उमाशंकर आयलानी अध्यक्ष भट्ठा एसोसिएशन, प्रीतम सिंह आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner