SIT ने तेज की अतीक-अशरफ हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी, हत्या से जुड़ी FSL रिपोर्ट का इंतजार
उमेश पाल हत्याकांड में पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद विशेष जांच दल ने भी अपने मुकदमे में आरोप पत्र के लिए तैयारी तेज कर दी है। प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटर लवलेश तिवारी सनी सिंह और अरुण मौर्या पर जल्द मुकदमा चलाए जाने की कवायद की जा रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद विशेष जांच दल (एसआइटी) ने भी अपने मुकदमे में आरोप पत्र के लिए तैयारी तेज कर दी है। प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या पर जल्द मुकदमा चलाए जाने की कवायद की जा रही है, ताकि गवाही कराने में कोई अड़चन न आ सके।
एसआइटी के अध्यक्ष एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, सदस्य एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की ओर से विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। हालांकि अभी हत्याकांड से जुड़ी विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से बैलिस्टिक सहित दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है।
मीडियाकर्मियों के भी दर्ज हुए बयान
बताया गया है कि एसआइटी की ओर से पहले 45 दिनों में चार्जशीट फाइल करने का लक्ष्य रखा गया था और इसी के अनुसार मुकदमे की विवेचना की गई। नोटिस जारी करते हुए मीडियाकर्मियों के अलावा जिनका नाम प्रकाश में आया, उनका भी बयान अंकित किया गया। साथ ही हत्याकांड से संबंधित वीडियो, सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों को संकलित किया गया है।
दार्जशीट दाखिल करने की तैयारी तेज
अब एसआइटी ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी तेज कर दी है। 15 अप्रैल की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड में तुर्किए निर्मित जिगाना और गिरसान पिस्टल की जांच को एफएसएल भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल की रिपोर्ट आते ही आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।