Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के सिख समुदाय ने पाकिस्तान की नई चाल पर जताया आक्रोश, प्रधानमंत्री मोदी से हस्‍तक्षेप की मांग की

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:08 AM (IST)

    प्रयागराज में सिख समुदाय के लोग बोले कि पाकिस्तान सरकार ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से श्री करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब का पूरा नियंत्रण आधिकारिक तौर पर छीन कर उसे सरकारी संस्था को सौंप दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

    पाकिस्‍तान के निर्णय से प्रयागराज का सिख समुदाय आक्रोशित है।

    प्रयागराज, जेएनएन। पाकिस्तान द्वारा सिखों के पवित्र स्थल श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के रखरखाव व प्रबंधन का जिम्मा सरकारी संस्था को दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। सिख समाज के लोगों ने नैनी स्थित मेवालाल बगिया चौराहे पर बैठक कर इस मामले में विरोध व्यक्त किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा  कि पाकिस्तान ने सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत करने वाला कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है

    बैठक में सिख समुदाय के लोग बोले कि पाकिस्तान सरकार ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से श्री करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब का पूरा नियंत्रण आधिकारिक तौर पर छीन कर उसे सरकारी संस्था को सौंप दिया है। कहा कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैंl इससे सिख समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है।

    सिख समुदाय ने पीएम मोदी से की है मांग

    वक्‍ताओं ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में बात करनी चाहिए। सिख समुदाय ने मांग किया कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की पूरी तरह सुरक्षा और संरक्षण मुहैया कराया जाए। साथ ही पाकिस्तान इस एकतरफा फैसले को भी वापस ले। इसके अलावा अल्पसंख्यक सिख समुदाय को पवित्र गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के प्रबंधन का जिम्मा यथावत बहाल करने की भी मांग उठी। इस अवसर पर हरजीत सिंह मदान, पतविंदर सिंह, विनोद अरोरा, गुरविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सतवंत सिंह, हरमन जी सिंह आदि ने भी पाकिस्‍तान के इस निर्णय की कटु शुब्‍दों में आलोचना की है।