गुरु पूर्णिमा पर श्रृंगवेरपुर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
संसू श्रृंगवेरपुर (प्रयागराज)

गुरु पूर्णिमा पर श्रृंगवेरपुर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
संसू, श्रृंगवेरपुर (प्रयागराज) : गुरु पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रृंगवेरपुर धाम में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। श्रृंगवेरपुर मुख्य घाट समेत रामचौरा घाट, गऊघाट पिपरी घाट राजघाट आदि घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का बुधवार को सुबह से ही आना शुरू हो गया। घाट पर स्थित मां शांता और श्रृंगी ऋषि की मंदिर में माथा टेक अपने और परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। घाट पर मौजूद गरीब असहायों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। वही दूसरी तरफ धाम में कूर्म महापुराण कथा के समापन पर तुलसी साहित्य प्रचार समिति के पदाधिकारियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी आशीष राय हमराहियों के साथ तैनात रहे।
गुरु का मार्गदर्शन ही भक्ति मुक्ति का सुगम मार्ग
संसू, सहसों : महर्षि शांडिल्य पब्लिक स्कूल गुलालपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आरडी तिवारी ने कहा कि गुरु जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले आता है। जीवन में भक्ति मुक्ति एवं संस्कार के लिए गुरू का मार्गदर्शन लक्ष्य की प्राप्ति का सुगम मार्ग है। प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, रमेश कुमार द्विवेदी, राकेश प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित रहे। सेंट जार्ज स्कूल राम नगर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शिवा कांत पांडेय ने मानव जीवन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन निर्वाह के लिए प्रशिक्षक के रूप में कई अध्यापक मिलते हैं किंतु जीवन जीने की कला का ज्ञान गुरु ही दे सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षिका निशा शर्मा, दिव्या पांडेय, प्रिया शुक्ला, साइनो बानो, विधि पांडेय, अनूप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
शिष्यों का प्रेम और ज्ञान का उत्सव है गुरु पूर्णिमा
संसू, उग्रसेनपुर : गुरु पूर्णिमा के दिन हम शिष्य जन प्रेम और ज्ञान का उत्सव मनाते हैं। यह बातें उग्रसेनपुर बाजार क्षेत्र के शांति देवी इंटर कालेज के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा की मां हमारी पहली गुरु होती हैं। सौरव मौर्या, अखिलेश मिश्र, विपिन मिश्रा, देश सिह, धीरेंद्र मौर्या, डा. मनराज, अरुण श्रीवास्तव, अमृत लाल यादव आदि लोग रहे।
गुरु की पूजा कर लिया आशीर्वाद
संसू, अटरामपुर : हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का खास महत्व है। इस दिन अपने गुरु के पास जाकर उनकी पूजा कर उन्हें अंगवस्त्र, फल-फूल इत्यादि उन्हें देकर पैर छूकर आशीर्वाद लेते है। इंटरनेट मीडिया पर भी गुरु पूर्णिमा की धूम रही। वाट्सएप, फेसबुक और फोन पर बधाई देने वाले लोगों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। सुबह ही घर का कामकाज जल्द निपटा कर लोगों ने स्नान-ध्यान कर गुरु से मिलने के लिए निकल दिए। नवाबगंज के दुकानों में भी गुरु को देने के लिए फल-फूल,मिठाई तथा किराने की दुकान पर सुबह से ही खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ बनी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।