Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi से मिले बलवीर गिरि, महंत Narendra Giri की पुण्‍यतिथि कार्यक्रम में आने का दिया न्‍योता

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 01:28 PM (IST)

    श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव व श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि ने लखनऊ में आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात करते श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की प्रथम पुण्यतिथि पर्व पर संत-महात्माओं के साथ विशिष्टजनों का जमघट लगेगा। नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इसे लेकर प्रयागराज के अल्‍लापुर मोहल्‍ले में स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्​दी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। अतिथियों के खाने-पीने व रुकने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी के पीठाधीश्‍वर हैं श्रीमहंत बलवीर गिरि : श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव व श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि ने आज मंगलवार को लखनऊ में हैं। उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री योगी ने व्यस्तता अधिक न होने पर कार्यक्रम में शामिल हाेने का आश्वासन दिया है। महंत नरेंद्र गिरि व प्रयागराज को लेकर बलवीर गिरि से काफी देर तक चर्चा की।

    बलवीर गिरि ने कुंभ कार्यों पर सरकार की सराहना की : बलवीर गिरि ने महाकुंभ को लेकर चल रही सरकार की कवायद की सराहना की। साथ ही संतों व श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने को लेकर कुछ सुझाव दिए। इस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिया है।

    डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले बलवीर गिरि : बलवीर गिरि ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित तमाम विशिष्‍ट लोगों से मिलकर 10 सितंबर को होने वाले महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्‍वासन दिया। उनके अलावा 13 अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव सहित समस्त प्रमुख महात्माओं, अखाड़ा परिषद के सारे पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

    महंत नरेंद्र गिरि प्रभावशाली संत थे : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की गिनती देश के प्रभावशाली संतों में होती थी। उन्होंने 20 सितंबर 2021 को रहस्यमय स्थिति में श्रीमठ बाघम्बरी गद्​दी में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। ये घटना देश-विदेश में चर्चा का केंद्र थी।